रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल की बढ़िया बल्लेबाजी, युसूफ पठान हुए फ्लॉप

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का आज से चौथा राउंड शुरू हुआ। कुल 13 मैच इस राउंड में भी खेले जा रहे हैं और आज पहले दिन कई बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले। तमिलनाडु की तरफ से दिनेश कार्तिक और गुजरात की तरफ से पार्थिव पटेल ने बढ़िया परियां खेली। बड़ौदा के कामचलाऊ कप्तान दीपक हूडा का बेहतरीन फॉर्म जारी है, वहीं युसूफ पठान आज फ्लॉप रहे और खाता खोले बिना आउट हो गये। आइये नज़र डालते हैं आज के खेल के राउंड-अप पर: # तमिलनाडु vs मध्य प्रदेश दिनेश कार्तिक के बेहतरीन 95 और कौशिक गाँधी के नाबाद 71 रनों की बदौलत पहले दिन तमिलनाडु ने 262/4 का बढ़िया स्कोर बना लिया है। हालांकि तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही थी और वाशिंगटन सुंदर के साथ कप्तान अभिनव मुकुंद भी खाता खोले बिना आउट हो गये थे। # बड़ौदा vs पंजाब दीपक हूडा ने अपना इस सीजन का बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद 190 रन बनाकर टीम को 358/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया है। उनके अलावा धीरेन मिस्त्री ने भी 76 रनों की बढ़िया पारी खेली। युसूफ पठान 0 पर आउट हुए और पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने 4 विकेट लिए। # दिल्ली vs ओडिशा वरुण सूद ने तीन और मनन शर्मा ने दो विकेट लेकर ओडिशा को 237 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इशांत शर्मा को एक सफलता हाथ लगी। ओडिशा की तरफ से सुभ्रांशु सेनापति और बिप्लब सामन्तरे ने अर्धशतकीय पारी खेली। स्टंप्स के समय दिल्ली का स्कोर 43/0था और गौतम गंभीर 26 रन बनाकर नाबाद थे। # गुजरात vs उत्तर प्रदेश कप्तान पार्थिव पटेल, समित गोहेल और प्रियांक पांचाल के अर्धशतकों की बदौलत गुजरात ने पहले दिन 276/8 का स्कोर बना लिया है। उत्तर प्रदेश की तरफ से इम्तियाज़ अहमद ने 4 विकेट लिए। # झारखंड vs विदर्भ विकाश सिंह के 4 और अजय यादव के 3 विकेटों की बदौलत झारखंड ने विदर्भ को महज़ 105 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में प्रत्युष और आनंद सिंह के अर्धशतकों की बदौलत झारखंड ने पहले दिन 146/1 का स्कोर बना लिया है। # महाराष्ट्र vs राजस्थान नौशाद शेख के नाबाद शतक और अंकित बावने के 83 रनों की बदौलत महाराष्ट्र ने पहले दिन 280/3 का स्कोर बना लिया है। # हिमाचल प्रदेश vs हैदराबाद पहले दिन सिर्फ 4.1 ओवरों का खेल हुआ और हिमाचल प्रदेश ने 8 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। # त्रिपुरा vs गोवा रजत डे के 87 और अभिजित डे के 58 रनों की बदौलत त्रिपुरा ने 283 का स्कोर बनाया। गोवा के लिए शादाब जकाती ने 4 और सौरभ बांदेकर ने 3 विकेट लिए। # केरल vs छत्तीसगढ़ पंकज राव और सुमित रुईकर ने 3-3 विकेट लेकर पहले दिन केरल का स्कोर 194/8 कर दिया है। केरल के कप्तान रोहन प्रेम ने 62 रनों की पारी खेली। # बंगाल vs रेलवे अनुरीत सिंह ने 4 और अमित मिश्रा ने 3 विकेट लेकर बंगाल को 205 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सुदीप चैटर्जी ने बंगाल के लिए 85 रनों की पारी खेली। जवाब में रेलवे की शुरुआत खराब रही और उनका स्कोर स्टंप्स के समय 37/4 था। अशोक डिंडा ने अभी तक दो विकेट लिए हैं। # असम vs कर्नाटक अमित वर्मा के 125 रनों की बदौलत पहले दिन असम ने 268/6 का स्कोर बना लिया है। श्रीनाथ अरविन्द ने कर्नाटक की तरफ से 5 विकेट लिए हैं। # आंध्रा vs हरियाणा प्रशांत कुमार और हनुमा विहारी के अर्धशतकों की बदौलत आंध्रा ने पहले दिन 217/6 का स्कोर बना लिया है। युज्वेंद्र चहल ने हरियाणा की तरफ से तीन विकेट लिए हैं। # सेना vs जम्मू और कश्मीर राहुल सिंह के बेहतरीन शतक और शमशेर यादव के 72 रनों की बदौलत पहले दिन सेना ने 287/3 का स्कोर बना लिया है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 203 रनों की साझेदारी कर ली है।

Edited by Staff Editor