रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में कुल मिलाकर 12 मैच खेले जा रहे हैं। दूसरे दिन दिल्ली के लिए जहाँ गौतम गंभीर ने शानदार शतक लगाया, वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने बेहतरीन तिहरा शतक लगाया। सुरेश रैना बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पाए और अश्विन ने तमिलनाडु की तरफ से अभी तक पहली पारी में दो विकेट लिए हैं। आइये नज़र डालते हैं आज सभी मैचों में क्या हुआ: ग्रुप ए # दिल्ली vs असम असम की टीम दूसरे दिन 258 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक दिल्ली ने गौतम गंभीर के 40वें प्रथम श्रेणी शतक और नितीश राणा के शानदार 110 रनों की बदौलत 269/4 का स्कोर बना लिया है। # उत्तर प्रदेश vs रेलवे रेलवे की पहली पारी के 182 के जवाब में उत्तर प्रदेश ने अक्षदीप नाथ के 75 रनों की बदौलत 250 रन बनाये। सुरेश रैना सिर्फ 6 रन बना सके। दूसरी पारी में स्टंप्स के समय रेलवे का स्कोर 27/3 और अभी भी वो उत्तर प्रदेश से 41 रन पीछे हैं। # हैदराबाद vs महाराष्ट्र मैच में दूसरे दिन भी बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। ग्रुप बी #केरल vs झारखंड झारखंड की टीम पहली पारी में 202 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में केरल ने स्टंप्स तक मोहम्मद अजहरुद्दीन के 51 रनों की बदौलत 250/8 का स्कोर बना लिया है। झारखंड के सनी गुप्ता ने 6 विकेट लिए हैं। # राजस्थान vs जम्मू और कश्मीर राजस्थान ने पहली पारी में रॉबिन बिष्ट के 113 रनों की बदौलत 330 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्टंप्स तक जम्मू और कश्मीर ने अहमद बैंदी और शुभम खजुरिया के अर्धशतकों की बदौलत 150/1 का स्कोर बना लिया है। # हरियाणा vs सौराष्ट्र सौराष्ट्र की पहली पारी 278 रनों पर समाप्त हुई, लेकिन उसके बाद हरियाणा की टीम पहली पारी में शौर्य सनंदिया के 4 विकेटों के कारण सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फॉलोऑन पारी में हरियाणा ने स्टंप्स तक 93/6 का स्कोर बनाया और उनके सामने पारी की हार बचाने की बड़ी चुनौती है। ग्रुप सी #तमिलनाडु vs आंध्रा तमिलनाडु के 176 के जवाब में आंध्रा ने बोदापति सुमंत और अश्विन हेब्बार के अर्धशतकों की बदौलत 231/7 का स्कोर बनाया है। रविचन्द्रन अश्विन ने अभी तक 2 विकेट लिए हैं। #मध्य प्रदेश vs बड़ौदा मध्य प्रदेश ने शुभम शर्मा के 196 और अंकित शर्मा के 104 रनों की बदौलत 551/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बड़ौदा ने स्टंप्स तक 36/2 का स्कोर बनाया है। इरफ़ान पठान ने सिर्फ एक विकेट लिया। # ओडिशा vs त्रिपुरा मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। ग्रुप डी # गोवा vs छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ने मनोज सिंह के 125 और कप्तान मोहम्मद कैफ के 61 रनों की बदौलत 458 रन बनाये। जतिन सक्सेना ने 82 और सुमित रुईकर ने 57 रन बनाये। दर्शन मिसाल ने 5 विकेट लिए। गोवा का स्कोर 28/0 है। # सेना vs बंगाल बंगाल ने अशोक डिंडा के धुआंधार अर्धशतक (25 गेंद 55 रन) की बदौलत 552/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेना का स्कोर 103/1 है। # हिमाचल प्रदेश vs पंजाब प्रशांत चोपड़ा ने अपने जन्मदिन के मौके पर 338 रनों की बेमिसाल पारी खेली और अभाग्यशाली रहे कि 400 रनों तक नहीं पहुंच पाए। खैर उनकी शानदार पारी और अंकुश बैंस के 80 रनों की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने 729/8 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। परस डोगरा अभाग्यशाली रहे कि 99 के स्कोर पर आउट हो गए। जवाब में पंजाब का स्कोर परगट सिंह के 64 रनों की बदौलत 110/1 है।