रणजी ट्रॉफी राउंड अप - झारखंड के लिए इशान किशन की शानदार पारी, बड़ौदा ने गंवाए 22 रन में 9 विकेट

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का आज से पांचवां राउंड शुरू हुआ। पहले दिन काफी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले। एक तरफ दिल्ली के विरुद्ध भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके इशान किशन ने बेहतरीन शतक लगाया, वहीं तमिलनाडु के विरुद्ध बड़ौदा की टीम महज़ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। बड़ौदा ने 22 रनों में अपने आखिरी 9 विकेट गंवाए। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के राउंड-अप पर: # झारखंड vs दिल्ली इशान किशन के नाबाद 162 और इशांक जग्गी के 55 रनों की बदौलत पहले दिन झारखंड ने 359/6 का स्कोर बना लिया है। प्रत्युष सिंह और कौशल सिंह ने भी बढ़िया पारियां खेली। # बड़ौदा vs तमिलनाडु 71/1 के स्कोर से बड़ौदा की पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। के विग्नेश ने 5 और अश्विन क्रिस्ट ने 4 विकेट लेकर बड़ौदा को सस्ते में समेट दिया। युसूफ पठान फिर से फ्लॉप रहे और 0 पर आउट हुए। एक समय बड़ौदा ने दो रनों के अंदर 6 विकेट गंवा दिए थे। तमिलनाडु ने पहले दिन के समाप्ति पर 79/1 का स्कोर बना लिया है। # उत्तर प्रदेश vs पंजाब एकलव्य द्विवेदी, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के अर्धशतकों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने पहले दिन 300/6 का स्कोर बना लिया है। # मुंबई vs रेलवे अखिल हेर्वाद्कर ने 96 और उसके बाद श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की बदौलत पहले दिन मुंबई ने 244/5 का स्कोर बना लिया है। # हरियाणा vs केरल रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत हरियाणा ने पहले दिन 227/8 का स्कोर बनाया। केरल के लिए संदीप वॉरियर ने 4 और विनोद कुमार ने 3 विकेट लिए। # कर्नाटक vs विदर्भ ललित यादव ने 5 विकेट लेकर कर्नाटक को 267 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ये स्कोर भी कृष्णप्पा गौतम के नाबाद 60 और 10वें विकेट के लिए श्रीनाथ अरविन्द के साथ निभाई गई उनकी 78 रनों की साझेदारी की बदौलत बना। विदर्भ ने पहले दिन स्टंप्स तक 10/0 का स्कोर बना लिया है। # जम्मू और कश्मीर vs हिमाचल प्रदेश मयंक डागर ने 4 और पंकज जायसवाल ने 3 विकेट लेकर जम्मू और कश्मीर को 162 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में हिमाचल ने पहले दिन 58/2 का स्कोर बना लिया है। # राजस्थान vs ओडिशा एसएफ खान के नाबाद 60 रनों की बदौलत राजस्थान ने पहले दिन 249/5 का बढ़िया स्कोर बना लिया था। अशोक मेनारिया ने भी 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। # सेना vs आंध्रा सेना ने धीमे बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन अंशुल गुप्ता और शमशेर यादव के अर्धशतकों की बदौलत 170/3 का स्कोर बना लिया है। # छत्तीसगढ़ vs गोवा पहले दिन सिर्फ 38.3 ओवर का खेल हो पाया और छत्तीसगढ़ ने अमनदीप खरे के अर्धशतक की बदौलत 108/2 का स्कोर बना लिया है। इसके अलावा बारिश और खराब रोशनी के कारण हैदराबाद-त्रिपुरा, बंगाल-गुजरात और असम-सौराष्ट्र मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया।