रणजी ट्रॉफी राउंड अप: इशांक जग्गी और किशन ने जमाए शानदार शतक, कर्नाटक जीत के करीब

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का आज छठे राउंड का दूसरा दिन था। आपको बता दें कि की राउंड में कुल 13 मैच खेले जा रहे हैं। पांच राउंड के बाद मुंबई, कर्नाटक और हरियाणा अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं। आज छठे राउंड के दूसरे दिन काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले और केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी शानदार शुरुआत हासिल की। इसके अलावा इशांक जग्गी और इशान किशन ने दमदार शतक जमाकर झारखंड को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के राउंड-अप पर: # कर्नाटक vs राजस्थान कर्नाटक की पहली पारी 374 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद आर विनय कुमार और एस अरविंद ने चार-चार विकेट लेकर राजस्थान को महज 148 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में 226 रन की बढ़त हासिल करने वाली कर्नाटक ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करते हुए स्टंप्स तक 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए हैं। इस तरह कर्नाटक की कुल बढ़त 304 रन की हो गई है और वह तीसरे दिन मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी। # मुंबई vs उत्तर प्रदेश गेंदबाजों के मिश्रित प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने उत्तर प्रदेश को पहली पारी में 225 रन पर समेट दिया। मुंबई ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे और इस तरह उसे पहली पार के आधार पर 8 रन की बढ़त मिली। दूसरे दिन स्टंप्स तक मुंबई ने 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त अब 59 रन की हो गई है, जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। # महारष्ट्र vs विदर्भ विदर्भ को पहली परे में 59 रन पर समेटने के बाद महाराष्ट्र की पहली पारी 332 पर ऑलआउट हुई। महाराष्ट्र की तरफ से नावेद शैख़ (127) और अंकित बावने (111) ने शतकीय पारियां खेली। विदर्भ ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत हासिल की और स्टंप्स के समय 44 ओवर में 1 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। महाराष्ट्र की टीम फिलहाल 132 से आगे हैं और तीसरे दिन उसका इरादा आउटराइट जीत दर्ज करने का होगा। # झारखंड vs सौराष्ट्र सौराष्ट्र को पहले ही दिन 277 रन पर ऑलआउट करने के बाद झारखंड ने इशांक जग्गी (165*) और इशान किशन (136) के शानदार शतकों की बदौलत दूसरे दिन स्टंप्स तक 96 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 458 रन बना लिए थे। झारखंड ने सौराष्ट्र पर 181 रन की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं। # हैदराबाद vs सेना बावनका संदीप (203*) के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 156।5 ओवर में 9 विकेट पर 580 के स्कोर पर घोषित की। सेना की ओर से आर राज ने 5 विकेट लिए। इसके बाद स्टंप्स तक सेना ने 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। एनएच वर्मा और रवि चौहान क्रमशः 34 व 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। # हरियाणा vs जम्मू और कश्मीर रजत पालीवाल (194) दोहरा शतक बनाने से चूके, लेकिन हरियाणा ने पहली पारी में 502 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद जम्मू एंड कश्मीर ने पहला विकेट गंवाने के बाद पारी संभाली और स्टंप्स के समय उसका स्कोर 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन था। शुभम खजुरिया 48 और प्रणव गुप्ता 25 रन बनाकर नाबाद रहे। # मध्य प्रदेश vs गुजरात मनप्रीत जुनेजा (79) के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात की पहली पारी 113।2 ओवर में 302 रन के स्कोर पर सिमटी। इसके बाद मध्यप्रदेश ने स्टंप्स तक 64 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए थे। कप्तान देवेंद्र बुंदेला (16*) और शुभम शर्मा (4*) क्रीज पर जमे हुए हैं। मध्यप्रदेश की टीम अभी भी गुजरात से 140 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। # केरल vs गोवा ऋतुराज सिंह ने 27 ओवर में 14 मेडन सहित 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए और 290 रन पर दो विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति वाली केरल को 342 रन पर समेट दिया। इसके बाद गोवा ने संघर्ष करते हुए स्टंप्स तक 60 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। सौरभ बांदेकर 22 और शादाब जकाती 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। गोवा की टीम फिलहाल केरल से 173 रन पीछे हैं जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं। # छत्तीसगढ़ vs हिमाचल प्रदेश गुरविंदर सिंह और बिपुल शर्मा (तीन-तीन विकेट) ने दूसरे दिन छत्तीसगढ़ को 238 रन पर समेट दिया। इसके बाद हिमाचल ने स्टंप्स तक 79 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं। कप्तान बिपुल शर्मा 46 और सुमीत वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद हैं। # बंगाल vs तमिलनाडु कृष्णमूर्ती विग्नेश 4 विकेट और औशिक श्रीनिवास 3 विकेट ने बंगाल को 337 रन पर ऑलआउट किया। इसके बाद तमिलनाडु ने स्टंप्स तक 21 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। कप्तान अभिनव मुकुंद (19) और कौशिक गांधी (25) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। अशोक डिंडा ने वाशिंगटन सुन्दर (4) को क्लीन बोल्ड किया। तमिलनाडु की टीम अभी बंगाल से 277 रन पीछे हैं जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। # बड़ौदा vs रेलवे बड़ौदा की पहली पारी 183 रन पर सिमटी थी। इसके बाद रेलवे ने सौरभ वाकसकर (104), शिवकांत शुक्ला (51) और महेश रावत (72) की उम्दा पारियों की बदौलत पहली पारी में 310 रन बनाए। बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए थे। # असम vs ओडिशा कुनाल सैकिया के शतक के दम पर असम ने पहली पारी में 301 रन बनाए। जवाब में ओडिशा ने स्टंप्स तक 57 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे। कप्तान गोविंदा पोद्दार (81*) ने उम्दा पारी खेली और तीसरे दिन वह शतक बनाना चाहेंगे। # त्रिपुरा vs आंध्रा प्रशांत कुमार (129) और हनुमा विहारी (144*) के शानदार शतकों तथा रिकी भुई (64) के शानदार अर्धशतक की बदौलत आंध्रा ने स्टंप्स तक 116 ओवर में 3 विकेट खोकर 377 रन बना लिए थे। आंध्रा ने त्रिपुरा को पहली पारी में 171 रन पर ऑलआउट कर दिया था और इस तरह उसने अब 206 रन की बढ़त बना ली हैं जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications