रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: दिल्ली को पारी से हराया कर्नाटक ने, छत्तीसगढ़ पहली हार की ओर अग्रसर

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के तेस्सरे राउंड के तीसरे दिन आज कर्नाटक ने दिल्ली को एक पारी और 160 रनों के बड़े अंतर से हराकर झटका दिया। इसके अलावा नई टीम छत्तीसगढ़ अपनी पहली हार की ओर अग्रसर है और उनके सिर्फ 4 विकेट बचे हैं। इन दो मैचों के अलावा 11 और मैच भी खेले जा रहे हैं। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के राउंड-अप पर: # दिल्ली vs कर्नाटक पहली पारी में 324 रनों से पीछे चल रही दिल्ली की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी असफल रही और पूरी टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान गौतम गंभीर फिर से सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए और कर्नाटक ने दिल्ली को पारी के अंतर से हरा दिया। कृष्णप्पा गौतम ने 5 विकेट लिए और मैच में 8 विकेट के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। # झारखंड vs राजस्थान इशांक जग्गी के 100 रनों की मदद से झारखंड ने दूसरी पारी में 277 रन बनाये। महिपाल लोमरोर ने 5 और पंकज सिंह ने 3 विकेट लिया। राजस्थान को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य मिला और जवाब में उन्होंने 67/3 का स्कोर बना लिया है। # सौराष्ट्र vs महाराष्ट्र सौराष्ट्र के बड़े स्कोर के जवाब में महाराष्ट्र पहली पारी में सिर्फ 182 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुशांग पटेल और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 5-5 विकेट लिया। फॉलोऑन पारी में उन्होंने 114/2 का स्कोर बना लिया है। महाराष्ट्र अभी भी 361 रनों से पीछे हैं। # मध्य प्रदेश vs मुंबई अखिल हेर्वाद्कर के 136 रनों के कारण मुंबई ने मध्य प्रदेश के 445 के जवाब में 290/5 का स्कोर बना लिया है। आदित्य तरे ने 80 रनों की पारी खेली। इश्वर पांडे ने तीन विकेट लिए हैं। # केरल vs हैदराबाद केरल के 517 के जवाब में हैदराबाद ने 231/7 का स्कोर बना लिया है और अभी भी पहली पारी में 286 रन पीछे हैं। # त्रिपुरा vs हिमाचल प्रदेश त्रिपुरा के 549 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 311 रन बनाये और उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। रॉबिन बिस्ट और ऋषि धवन ने अर्धशतक लगाये। राणा दत्ता ने 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश ने 19/1 का स्कोर बना लिया है। # गुजरात vs रेलवे गुजरात ने 5 बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से दूसरी पारी में 437/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। रेलवे को जीत के लिए 501 रनों का लक्ष्य मिला और जवाब में रेलवे ने 171/4 का स्कोर बना लिया है। # गोवा vs सेना गोवा के 606 रनों के जवाब में सेना ने 267/7 का स्कोर बना लिया है। राहुल सिंह ने 89 रनों का स्कोर बनाया। शादाब जकाती और फेलिक्स एलिमाओ ने 3-3 विकेट लिए। # छत्तीसगढ़ vs हरियाणा हरियाणा ने दूसरी पारी में 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका स्कोर 50/6 हो गया है। # पंजाब vs बंगाल पंजाब की टीम सिर्फ 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बंगाल को पहली पारी में 133 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बंगाल ने 182/5 का स्कोर बना लिया है। मनोज तिवारी ने नाबाद 61 रन बना लिए हैं। # विदर्भ vs असम विदर्भ ने 416 रनों का स्कोर बनाया जिसके जवाब में असम ने 98/3 का स्कोर बना लिया है। # जम्मू और कश्मीर vs आंध्रा आंध्रा ने पहली पारी में 255 रनों का स्कोर बनाया और जम्मू और कश्मीर को 79 रनों की बढ़त मिल गई है। दूसरी पारी में जम्मू और कश्मीर ने 31/2 का स्कोर बना लिया है। # उत्तर प्रदेश vs तमिलनाडु उत्तर प्रदेश के 524 के जवाब में तमिलनाडु ने कप्तान अभिनव मुकुंद के 154 रनों की बदौलत 398/6 का स्कोर बना लिया है। दिनेश कार्तिक और बाबा इन्द्रजीत ने भी अर्धशतक लगाये।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications