रणजी ट्रॉफी राउंड अप: केएल राहुल शतक से चूके, रिकॉर्ड मैच में हार से बाल-बाल बची मुंबई

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पांचवें राउंड का आज अंत हुआ और ग्रुप ए, बी, सी एवं डी से क्रमशः कर्नाटक, सौराष्ट्र, आंध्रा और विदर्भ अंक तालिका में टॉप पर हैं। आखिरी दिन केएल राहुल अपने शतक से चूक गए, वहीं मुंबई की टीम अपने 500वें मैच में हार से बाल-बाल बची और बड़ौदा के खिलाफ ड्रॉ खेला। पांचवें राउंड के बाद आंध्रा के हनुमा विहारी (667 रन) सबसे ज्यादा रन और केरल के जलज सक्सेना (29 विकेट) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के खेल पर: ग्रुप ए: # कर्नाटक vs दिल्ली (ड्रॉ) चौथे और आखिरी दिन दिल्ली की पहली 301 रनों पर समाप्त हुई और कर्नाटक को पहली पारी में 348 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई। गौतम गंभीर ने 144 रन बनाये और अभिमन्यु मिथुन ने 5 विकेट लिए। मैच समाप्त होने के समय दूसरी पारी में कर्नाटक का स्कोर 235/3 था। केएल राहुल ने 92 रन बनाये। स्टुअर्ट बिन्नी मैन ऑफ़ द मैच रहे। # असम vs उत्तर प्रदेश (ड्रॉ) उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 357/6 के स्कोर पर पारी घोषित की और 389 के लक्ष्य के सामने असम का स्कोर 148/4 रहा। उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार (शतक एवं 8 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # महाराष्ट्र vs रेलवे (ड्रॉ) रेलवे की पहली पारी 381 रनों पर सिमटी और महाराष्ट्र को 100 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 186/6 के स्कोर पर पारी घोषित की और जीत के 287 रनों के लक्ष्य के सामने रेलवे का स्कोर 54/1 रहा। महाराष्ट्र के रोहित मोटवानी (पहली पारी में 189) मैन ऑफ़ द मैच रहे। ग्रुप बी: # झारखंड vs जम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर ने झारखंड को 106 रनों से हराया। झारखंड को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में उन्होंने सिर्फ 243 रन बनाये। परवेज़ रसूल (7 विकेट एवं अर्धशतक) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # हरियाणा vs राजस्थान (ड्रॉ) हरियाणा ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान का स्कोर 59/7 रहा। हर्षल पटेल (83 रन एवं 4 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # सौराष्ट्र vs गुजरात (ड्रॉ) सौराष्ट्र के 570 के जवाब में गुजरात की पहली पारी 413 रनों पर सिमटी। सौराष्ट्र ने मैच खत्म होने के समय दूसरी पारी में 98/1 का स्कोर बनाया था। रॉबिन उथप्पा ने 64* रनों की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा को 182 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप सी: # मुंबई vs बड़ौदा (ड्रॉ) पहली पारी में 404 रनों से पीछे रहने वाली मुंबई ने दूसरी पारी में सिद्धेश लाड (71*) की बढ़िया पारी की बदौलत अपने रिकॉर्ड 500वें मैच को ड्रॉ करवाया। मैच खत्म होने के समय उनका स्कोर 260/7 था। बड़ौदा के स्वप्निल सिंह (164 रन एवं 2 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # ओडिशा vs तमिलनाडु (ड्रॉ) तमिलनाडु के 530/8 के जवाब में ओडिशा ने मैन ऑफ़ द मैच राजेश धुपर (97) की बढ़िया पारी की बदौलत 533/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। # त्रिपुरा vs आंध्रा (ड्रॉ) आंध्रा ने अपनी दूसरी पारी 234/4 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में त्रिपुरा ने मैच खत्म होने के समय तक 272/5 का स्कोर बनाया था। त्रिपुरा के स्मित पटेल (107*) को दूसरी पारी में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप डी: # बंगाल vs विदर्भ विदर्भ ने बंगाल को 10 विकेट से आसानी से हराया। बंगाल ने अपनी फॉलोऑन पारी में 306 रन बनाये और विदर्भ को जीत के लिए सिर्फ 15 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। संजय रामास्वामी को पहली पारी में 182 रनों की पारी खेलने के लिये मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # सेना vs गोवा (ड्रॉ) सेना की दूसरी पारी 190 रनों पर सिमट गई थी और गोवा को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मैच समाप्त होने के समय उनका स्कोर 128/4 ही था। सेना के विकास यादव (पहली पारी में 84 रन और दो विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।