रणजी ट्रॉफी राउंड अप : लोकेश राहुल का शानदार शतक, झारखंड और महाराष्ट्र ने पारी के अंतर से जीते मैच

रणजी ट्रॉफी में आज छठे राउंड के सभी 13 मुकाबलों के तीसरे दिन का खेल पूरा हुआ। महाराष्ट्र और झारखंड ने पारी के अंतर से मैच जीतकर अपनी बादशाहत दर्शाई। लोकेश राहुल ने शानदार शतक जमाया और इसकी बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में उनकी वापसी भी हुई। मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच का मुकाबला भी काफी रोमांचक हो चुका है और मैसूर में खेले जा रहे इस मैच के अंतिम दिन दोनों टीमों के पास जीत दर्ज करने का सुनहरा अवसर है। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के राउंड-अप पर: # कर्नाटक vs राजस्थान लोकेश राहुल (106) के शानदार शतक और मयंक अगरवाल (63) के अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी 62।1 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह राजस्थान को 525 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने स्टंप्स तक 33 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बना लिए थे। कर्नाटक की टीम चौथे दिन पहले ही सत्र में जीत दर्ज करना चाहेगी। बता दें कि कर्नाटक ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान की पहली पारी 148 रन पर सिमट गई थी। # मुंबई vs उत्तर प्रदेश यह मैच बहुत ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। अंतिम दिन दोनों ही टीमों के पास मैच जीतने का सुनहरा अवसर है। सूर्यकुमार यादव (90) शतक बनाने से चूक गए और मुंबई की दूसरी पारी 286 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह उत्तर प्रदेश को 295 रन का लक्ष्य मिला। स्टंप्स तक उत्तर प्रदेश ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। मुंबई की पहली पारी 233 रन पर सिमटी थी, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी 225 रन पर ढेर हुई थी। # महारष्ट्र vs विदर्भ अनुपम संकलेचा ने दूसरी पारी में 69 रन देकर 7 विकेट लिए और विदर्भ को दूसरी पारी में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह महाराष्ट्र ने एक पारी और तीन रन से मैच जीत लिया। अनुपम ने पहली पारी में भी सात विकेट ही लिए थे और उन्होंने मैच में कुल 194 रन देकर 14 विकेट चटकाए। विदर्भ की पहली पारी 59 रन पर सिमटी थी, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने 332 रन बनाए थे। # झारखंड vs सौराष्ट्र सौराष्ट्र को पहले ही दिन 277 रन पर ऑलआउट करने के बाद झारखंड ने इशांक जग्गी (165*) और इशान किशन (136) के शानदार शतकों की मदद से पहली पारी में 467 रन बनाए और 190 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद समर कादरी (4विकेट) और आशीष कुमार (3विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से झारखंड ने सौराष्ट्र को दूसरी पारी में 144 रन पर ऑलआउट कर दिया तथा एक पारी व 46 रन के अंतर से मैच जीता। # हैदराबाद vs सेना हैदराबाद के भीमकाय स्कोर 580/9 को सेना ने कड़ी चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन स्टंप्स तक उसके हाल बिगड़ गए। सेना ने शमशेर यादव (104) के शतक ककी मदद से स्टंप्स तक 106 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की ओर से एम रवि किरण ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा मुहम्मद सिराज और आकाश भंडारी ने दो-दो व चामा मिलिंद तथा मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया। # हरियाणा vs जम्मू और कश्मीर संजय पहल (4 विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर हरियाणा ने जम्मू और कश्मीर को पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद हरियाणा ने जम्मू और कश्मीर को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। तीसरे दिन स्टंप्स तक जम्मू और कश्मीर ने फॉलोऑन खेलते हुए 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए थे। हरियाणा ने पहली पारी में 502 रन बनाए थे। # मध्य प्रदेश vs गुजरात गुजरात की पहली पारी के स्कोर 302 रन के जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 252 रन बनाकर ढेर हो गई। गुजरात की तरफ से रश कलारिया ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद गुजरात ने समित गोहेल (93*) और कप्तान पार्थिव पटेल (80*) की शानदार पारियों के दम पर स्टंप्स तक 70 ओवर में 2 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे। गुजरात की कुल बढ़त अब 278 रन की हो गई है, जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। # केरल vs गोवा केरल के पहली पारी 342 रन के जवाब में गोवा की पहली पारी 286 रन पर ऑलआउट हुई। गोवा की तरफ से शादाब जकाती (85) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इसके बाद कप्तान रोहन प्रेम (60*) और मुहम्मद अजहरुद्दीन (56*) के अर्धशतकों की मदद से केरल ने स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 46 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बना लिए थे। केरल की बढ़त अब 210 रन की हो गई है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। # छत्तीसगढ़ vs हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश ने कप्तान बिपुल शर्मा (86) और सुमीत वर्मा (68) के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में 314 रन बनाए। पहली पारी में 238 रन पर ऑलआउट होने वाली छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 54 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन का स्कोर बना लिया था। छत्तीसगढ़ के पास अब 99 रन की बढ़त हो गई है। छत्तीसगढ़ के कप्तान अभिमन्यु चौहान अर्धशतक जमाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने 156 गेंदों में 7 चौको व एक छक्के की मदद से 69* रन बनाए। # बंगाल vs तमिलनाडु तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक (80) और कौशिक गांधी (65) के अर्धशतकों की मदद से तीसरे दिन स्टंप्स तक 107 ओवर में 9 विकेट खोकर 348 रन बना लिए थे। इस तरह उसने बंगाल पर 11 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसका एक विकेट शेष हैं। बंगाल की पहली पारी 337 रन पर सिमटी थी। # बड़ौदा vs रेलवे जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है रेलवे की टीम। बड़ौदा को पहली पारी में 183 रन पर समेटने के बाद रेलवे ने दूसरी पारी में बड़ौदा को 239 रन पर ऑलआउट कर दिया। तीसरे दिन स्टंप्स तक रेलवे ने 29।4 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे और अंतिम दिन उसे जीतने के लिए केवल 23 रन की दरकार है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। रेलवे ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे। # असम vs ओडिशा कुनाल सैकिया के शतक के दम पर असम ने पहली पारी में 301 रन बनाए। जवाब में ओडिशा ने कप्तान गोविंदा पोद्दार (225) और बिप्लब समंत्रय (103) की शानदार पारियों की मदद से तीसरे दिन स्टंप्स तक 148 ओवर में 7 विकेट खोकर 459 रन बना लिए थे। दीपक बेहेरा 28 और सूर्यकांत प्रधान 2 रन बनाकर नाबाद हैं। ओडिशा की कुल बढ़त 158 रन की हो गई है, जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं। # त्रिपुरा vs आंध्रा हनुमा विहारी (233*) के नाबाद दोहरे शतक की मदद से आंध्रा ने तीसरे दिन अपनी पारी 167 ओवर में 6 विकेट पर 524 रन बनाकर घोषित की। आंध्रा ने त्रिपुरा पर 353 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 171 रन पर ऑलआउट होने वाली त्रिपुरा ने तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 42 ओवर में 3 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे। त्रिपुरा की टीम अभी भी आंध्रा से 188 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट शेष है। आंध्रा की टीम अंतिम दिन पारी के अंतर से मुकाबला जीतना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications