रणजी ट्रॉफी राउंड अप : चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया कमाल, मनीष पांडे की पारी पर पानी फिरा

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के आठवें राउंड का आज चौथा व अंतिम दिन था। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश को रेलवे पर जीत दिलाई। रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड बनाने वाले मध्यप्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला को टीम ने जीत का तोहफा दिला। केरल की टीम ने भी सत्र की पहली जीत दर्ज की। याद हो कि गोवा ने तीसरे दिन ही एक रोमांचक मुकाबले में आंध्रा को 34 रनों से हरा दिया। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के संक्षिप्त राउंड अप पर: # उत्तर प्रदेश vs रेलवे कुलदीप यादव की फिरकी में रेलवे के बल्लेबाज उलझे और 377 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 155 रन पर ढेर हो गई। यूपी ने यह मुकाबला 221 रन के विशाल अंतर से जीता। # विदर्भ vs दिल्ली वर्षाबाधित इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। मनन शर्मा ने नाबाद 82 रन की उम्दा पारी खेली और दिल्ली ने अपनी पहली पारी 250/8 के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद विदर्भ ने 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। तब दोनों टीमों के कप्तानों ने मैच ख़त्म करने का फैसला किया। दिल्ली को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। # कर्नाटक vs सौराष्ट्र कर्नाटक ने कौनैन अब्बास (74) और मनीष पांडे (58) की पारियों की मदद से सौराष्ट्र के सामने 58 रन का आसान लक्ष्य रखा। कृष्णप्पा गोव्थम ने जल्दी-जल्दी चार विकेट चटकाकर यह मैच रोमांचक बना दिया। हालांकि सौराष्ट्र ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 अंक हासिल किए। # गुजरात vs पंजाब गुजरात के 624/6 के स्कोर पर पारी घोषित करने के बाद पंजाब की पहली पारी 247 पर ऑलआउट हुई। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए पंजाब ने स्टंप्स तक 89 ओवर में 2 विकेट खोकर 241 रन बना लिए थे। यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन गुजरात को पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक मिले। पंजाब के लिए दूसरी पारी में जीवनजोत सिंह (101*) ने शतक जमाया। # बंगाल vs मुंबई पहली पारी में 99 रन पर ऑलआउट होने वाली बंगाल ने दूसरी पारी में 437 रन का विशाल स्कोर बनाकर मुंबई के सामने 308 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई की पहली पारी 229 रन पर ऑलआउट हुई थी। दूसरी पारी में मुंबई ने शुभम रंजने (76*) और अभिषेक नायर (51) की पारियों की मदद से स्टंप्स तक 87 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए थे। यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन मुंबई को पहली पारी में बढ़त हासिल करने के कारण तीन अंक मिले। # मध्य प्रदेश vs बड़ौदा चंद्रकांत सकुरे (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ने बड़ौदा को दूसरी पारी में 114 रन पर ऑलआउट करके मैच 232 रन के विशाल अंतर से हराया। मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 293 रन बनाए थे। बड़ौदा की पहली पारी 164 ऑलआउट हुई थी। मध्यप्रदेश ने अपने कप्तान देवेंद्र बुंदेला को जीत का तोहफा दिया। # असम vs झारखंड फॉलोऑन खेलते हुए असम की दूसरी पारी 299 रन पर ऑलआउट हुई। झारखंड ने पांच विकेट खोकर 111 रन का लक्ष्य हासिल किया और 6 अंक बंटोरे। # केरल vs त्रिपुरा दूसरी पारी में त्रिपुरा 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और केरल को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य मिला। केरल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 99 और भाविन ठाकुर (47) की बदौलत तीन विकेट खोकर जरुरी लक्ष्य हासिल कर लिया। केरल की सत्र में यह पहली जीत रही और उसे 6 अंक मिले। # हैदराबाद vs जम्मू और कश्मीर तन्मय अगरवाल के मैच के दूसरे शतक की बदौलत हैदराबाद ने दूसरी पारी में 244/2 के स्कोर पर पारी घोषित की। जीत के लिए जम्मू और कश्मीर को 404 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 117 पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने यह मैच 286 रन के विशाल अंतर से जीता। चामा मिलिंद ने हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक चार विकेट लिए। # हरियाणा vs हिमाचल प्रदेश हिमाचल ने फॉलोऑन खेलते हुए 432/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। हरियाणा ने स्टंप्स तक 37.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे। हरियाणा को पहली पारी के आधार पर तीन अंक मिले। यह मैच ड्रॉ रहा। # छत्तीसगढ़ vs सेना सेना ने नकुल वर्मा के नाबाद 156 और राहुल सिंह के 99 रनों की बदौलत दूसरी पारी में 340/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला। अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई और सेना को 6 अंक मिले। छत्तीसगढ़ की तरफ से साहिल गुप्ता (87) और अभिमन्यु चौहान (52) की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फिर गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications