रणजी ट्रॉफी 2017 के दूसरे राउंड के दूसरे दिन जहाँ सौराष्ट्र के लिए
रविन्द्र जडेजा ने दोहरा शतक लगाया, वहीं दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने रेलवे के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अभी तक तीन विकेट लिए हैं । तमिलनाडु के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन शतक लगाया और बंगाल के लिए मोहम्मद शमी बढ़िया लय में दिख रहे हैं।
आइये नज़र डालते हैं की दूसरे दिन सभी 12 मैचों में क्या हुआ:
ग्रुप ए
# रेलवे vs दिल्ली
दिल्ली ने मनन शर्मा (136) के शतक की बदौलत 447 रन बनाये और जवाब में रेलवे ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 58/5 का स्कोर बनाया है। इशांत शर्मा ने सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
# कर्नाटक vs असम
असम के 145 के जवाब में दूसरे दिन कर्नाटक ने कृष्णप्पा गौतम (147*) और आर समर्थ (123) के शतकों की बदौलत 427/6 का स्कोर बना लिया है।
# हैदराबाद vs उत्तर प्रदेश
बारिश के कारण दूसरे दिन भी एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
ग्रुप बी
# सौराष्ट्र vs राजकोट
सौराष्ट्र ने दूसरे दिन 624/7 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसमें रविन्द्र जडेजा (201) ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। जडेजा के अलावा स्नेल पटेल ने 94 रनों की बढ़िया पारी खेली। जवाब में जम्मू और कश्मीर का स्कोर 103/4 है।
# गुजरात vs केरल
केरल के 208 के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक गुजरात ने 9 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाये हैं। गुजरात के लिए चिराग गाँधी ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली है। समित गोहेल ने 69 रन बनाये।
राजस्थान vs झारखंड
राजस्थान ने तजिंदर सिंह के शतक की बदौलत 423 रन बनाये जिसके जवाब में झारखंड का स्कोर 97/2 है।
ग्रुप सी
# बड़ौदा vs आंध्रा
स्वप्निल सिंह (88) और अतीत शेठ (70) के बढ़िया पारियों की मदद से बड़ौदा ने पहली पारी में 373 रन बनाये, जिसके जवाब में हनुमा विहारी और रिकी भुई के अर्धशतकों की मदद से आंध्रा ने 190/2 का स्कोर बनाया है।
# मध्य प्रदेश vs मुंबई
मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन नमन ओझा (180) के बेहतरीन शतक की बदौलत 409 रन बनाये, जिसके जवाब में मुंबई ने जे बिष्टा (89*) के बढ़िया अर्धशतक की बदौलत 130/1 का स्कोर बना लिया है।
# तमिलनाडु vs चेन्नई
दूसरे दिन त्रिपुरा की पारी 258 पर समाप्त हुई। रविचन्द्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। जवाब में तमिलनाडु ने वॉशिंगटन सुंदर (156*) के शानदार शतक और अभिनव मुकुंद (76) एवं बाबा इन्द्रजीत (71*) के अर्धशतकों की बदौलत 332/2 का स्कोर बना लिया है।
ग्रुप डी
# पंजाब vs विदर्भ
पंजाब के 161 के जवाब में विदर्भ ने संजय रामास्वामी (161) और गणेश सतीश (126*) के शतकों की बदौलत 419/5 का स्कोर बना लिया है।
# हिमाचल प्रदेश vs गोवा
गोवा के 255 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने अंकुश बैंस (143) और प्रियांशु खंडूरी (117) के शतकों की बदौलत 356/4 का स्कोर बना लिया है।
# छत्तीसगढ़ vs बंगाल
बंगाल ने सुदीप चैटर्जी (118) के शतक और अनुस्तुप मजुमदार (70) एवं बी अमित (50) के अर्धशतकों की बदौलत बंगाल ने पहली पारी 529/7 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ का स्कोर 80/5 हो गया है। मोहम्मद शमी और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट लिये हैं।
Published 15 Oct 2017, 18:24 IST