रणजी ट्रॉफी राउंड अप: सुरेश रैना फिर शतक से चूके, मनीष पांडे की एक और बढ़िया पारी, गोवा ने आंध्रा को हराया

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के आठवें राउंड का आज तीसरा दिन था। उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना एक बार फिर शतक से चूक गए और 91 रनों पर आउट हो गए। मनीष पांडे ने कर्नाटक के लिए मैच में दूसरा अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी टीम हार के कगार पर दिख रही है। गोवा ने तीसरे दिन ही एक रोमांचक मुकाबले में आंध्रा को 34 रनों से हरा दिया। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के संछिप्त जानकारी पर: # उत्तर प्रदेश vs रेलवे शिवम चौधरी के शतक और सुरेश रैना के 91 रनों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में330 रन बनाये। जीत के लिए 377 रनों का पीछा करते हुए रेलवे का स्कोर 35/5 है। # विदर्भ vs दिल्ली चेन्नई में हुई बारिश के कारण आज एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। # कर्नाटक vs सौराष्ट्र सौराष्ट्र ने 359 रन बनाकर पहली पारी में 159 रनों की बढ़त ली, दूसरी पारी में कुनैन अब्बास और मनीष पांडे के अर्धशतकों के बावजूद कर्नाटक का स्कोर 168/5 है और वो सिर्फ 9 रनों से आगे हैं। # गुजरात vs पंजाब पहली पारी में पंजाब ने 247 रन बनाये और गुजरात को 377 रनों की विशाल बढ़त मिली। दूसरी फॉलोऑन पारी में पंजाब का स्कोर 36/1 है। # बंगाल vs मुंबई बंगाल ने मनोज तिवारी के 169 और सुदीप चैटर्जी के 130 के बदौलत दूसरी पारी में 433/8 का स्कोर बना लिया और फिलहाल मुंबई पर उनकी बढ़त 303 रनों की है। # मध्य प्रदेश vs बड़ौदा हरप्रीत सिंह और नमन ओझा के अर्धशतकों की बदौलत मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 293 रन बनाये और बड़ौदा के सामने जीत के लिए 347 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बड़ौदा का स्कोर 114/9 है और वो हार की कगार पर है। # असम vs झारखंड फॉलोऑन पारी में असम ने रिशव दास के शतक की बदौलत 269/5 का स्कोर बना लिया है और 79 रनों से आगे हैं। # केरल vs त्रिपुरा दूसरी पारी में त्रिपुरा 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और केरल को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य मिला। मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाबाद 80 की बदौलत केरल ने 117/0 का स्कोर बना लिया है। # हैदराबाद vs जम्मू और कश्मीर तन्मय अगरवाल के मैच के दूसरे शतक की बदौलत हैदराबाद ने दूसरी पारी में 244/2 के स्कोर पर पारी घोषित की। जीत के लिए जम्मू और कश्मीर को 404 रनों का लक्ष्य मिला और फ़िलहाल उनका स्कोर 42/4 है। # हरियाणा vs हिमाचल प्रदेश पहली पारी में हिमाचल प्रदेश ने 233 रन बनाये और हरियाणा को 169 रनों की बढ़त मिल गई। प्रशांत चोपड़ा के नाबाद 89 की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने दूसरी पारी में 142/1 का स्कोर बना लिया है। # छत्तीसगढ़ vs सेना सेना ने नकुल वर्मा के नाबाद 156 और राहुल सिंह के 99 रनों की बदौलत दूसरी पारी में 340/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उका स्कोर फिलहाल 6/0 है। # आंध्रा vs गोवा रिकी भुई के 71 रनों के बावजूद आंध्रा की टीम 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और गोवा ने मैच 34 रनों से जीत लिया। मैच में 11 विकेट लेने वाले शादाब जकाती को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications