रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: सुरेश रैना 0 पर आउट, संजू सैमसन की धुआंधार पारी, दिल्ली की बेहतरीन जीत

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के छठे राउंड के तीसरे दिन तीन मैचों का परिणाम निकल गया। दिल्ली ने महाराष्ट्र, बंगाल ने पंजाब और सेना ने छत्तीसगढ़ को पारी के अंतर से हराया और जबरदस्त जीत दर्ज की। दूसरी तरफ कर्नाटक के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना फिर से फ्लॉप रहे और खाता खोले बिना ही आउट हो गए। केरल के संजू सैमसन ने 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें आठ छक्के शामिल थे। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के खेल पर: ग्रुप ए: # उत्तर प्रदेश vs कर्नाटक कर्नाटक ने पहली पारी में 655 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स तक उत्तर प्रदेश ने 243/5 का स्कोर बना लिया था। एक तरफ उमंग शर्मा, शिवम चौधरी और रिंकू सिंह ने अर्धशतक लगाये, वहीं सुरेश रैना 0 पर आउट हुए। # दिल्ली vs महाराष्ट्र दिल्ली ने मैच के तीसरे दिन ही महाराष्ट्र को एक पारी और 61 रनों से हरा दिया। दिल्ली के 419 के जवाब में महाराष्ट्र ने पहली पारी में 99 और फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में 259 रन बनाये। आईपीएल में राइजिंग पुणे के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने 78 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्के की मदद से 106 रन बनाये, लेकिन टीम को बड़ी हार से नहीं बचा सके। दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने मैच 5 विकेट लिए। नितीश राणा को पहली पारी में 174 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # असम vs हैदराबाद पहली पारी में 190 रनों से पीछे रहने वाली असम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में अमित सिन्हा (96*) और रजाकुद्दीन अहमद (75) की बढ़िया पारियों की बदौलत 300/7 का स्कोर बना लिया है। ग्रुप बी: # गुजरात vs राजस्थान गुजरात ने पहली पारी 601/4 के स्कोर पर घोषित की और उन्हें 448 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। पार्थिव पटेल ने 173 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दूसरी पारी में राजस्थान का स्कोर 183/4 है और फ़िलहाल वो गुजरात से 265 रनों से पीछे हैं। रॉबिन बिष्ट ने 81 रनों की पारी खेली। # हरियाणा vs जम्मू और कश्मीर पहली पारी में जम्मू और कश्मीर ने 175 रन बनाये और हरियाणा को 9 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में हरियाणा का स्कोर 161/9 है। राम दयाल ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट ले लिए हैं। # केरल vs सौराष्ट्र पहली पारी में 7 रनों से पिछड़ने वाली केरल ने दूसरी पारी में संजू सैमसन (175, 16 चौके और 8 छक्के) के धमाकेदार शतक की बदौलत 411/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और सौराष्ट्र को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन स्टंप्स के समय सौराष्ट्र का स्कोर 30/1 है। ग्रुप सी: # आंध्रा vs मुंबई आंध्रा ने पहली पारी में 215 रन बनाये और मुंबई को पहली पारी में 117 रनों की बढ़त मिली। शार्दुल ठाकुर ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में मुंबई ने 190/4 का स्कोर बना लिया है। श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद हैं। # बड़ौदा vs ओडिशा बड़ौदा के 503 के जवाब में ओडिशा का स्कोर तीसरे दिन की समाप्ति पर 316/5 था। सुभ्रांशु सेनापति 131 रन बनाकर नाबाद हैं। # मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु एन जगदीशन (101) और यो महेश (103*) ने शतक लगाकर तमिलनाडु को पहली पारी में बढ़त दिला दी। मध्य प्रदेश के 264 के जवाब में तमिलनाडु ने 326 रन बनाये और 62 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश का स्कोर 142/1 है और रजत पाटीदार 81 रन बनाकर नाबाद हैं। ग्रुप डी: # पंजाब vs बंगाल बंगाल ने पंजाब को तीसरे ही दिन पारी और 19 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहली पारी में बंगाल (379/9) से 232 रनों से पिछड़ने वाली पंजाब की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 213 रन बनाकर आउट हो गई। अभिषेक रमण को 155 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # छत्तीसगढ़ vs सेना सेना ने तीसरे दिन छत्तीसगढ़ को एक पारी और 9 रनों से हराया। पहली पारी में 142 रनों से पिछड़ने वाली छत्तीसगढ़ की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 133 रन ही बना सकी। दिवेश पठानिया को मैच में 11 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गोवा vs विदर्भ विदर्भ (427/3) ने वसीम जाफर (158*) और गणेश सतीश (101*) के शतकों की बदौलत पहली पारी में 188 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में गोवा का स्कोर 19/2 है।

Edited by Staff Editor