रणजी ट्रॉफी राउंड अप: कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और विदर्भ अपने ग्रुप में टॉप पर, क्वार्टरफाइनल की आठ टीमों का हुआ फैसला

रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के सातवें और आखिरी राउंड का आज अंत हुआ और क्वार्टरफाइनल की आठ टीमों का फैसला हो गया। ग्रुप ए से कर्नाटक और दिल्ली, ग्रुप बी से गुजरात और केरल, ग्रुप सी से मध्य प्रदेश और मुंबई एवं ग्रुप डी से विदर्भ और बंगाल ने क्वालीफाई किया। ग्रुप बी से सौराष्ट्र, ग्रुप सी से आंध्रा और ग्रुप डी से पंजाब तीसरे स्थान पर रही और कुछ ही अंकों के अंतर से क्वालीफाई करने से चूक गई। क्वार्टरफाइनल में दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से, केरल का सामना विदर्भ से, गुजरात का सामना बंगाल से और मुंबई का सामना कर्नाटक से होगा।ग्रुप स्टेज के बाद कर्नाटक के मयंक अग्रवाल (1064 रन, 10 पारी) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और केरल के जलज सक्सेना (38 विकेट, 12 पारी) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आइये नज़र डालते हैं चौथे और आखिरी दिन हुए सभी मैचों पर: ग्रुप ए: # हैदराबाद vs दिल्ली (ड्रॉ) दिल्ली की पहली पारी के जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 205 रन बनाये थे। फॉलोऑन पारी में हैदराबाद का स्कोर 442/8 का स्कोर बनाया। विकास मिश्रा (9 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे और पहली पारी के आधार पर दिल्ली को तीन अंक मिले। # रेलवे vs कर्नाटक कर्नाटक ने रेलवे को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया। जीत के लिए 377 रनों का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 167 रन बनाकर ढेर हो गई और कृष्णप्पा गौतम ने 7 विकेट लिए। कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी 275/4 के स्कोर पर घोषित की थी। मयंक अग्रवाल (173 एवं 134) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मयंक रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन के मामले में वीवीएस लक्ष्मण (1415 रन) के रिकॉर्ड से 351 रन पीछे हैं और अगर कर्नाटक फाइनल तक पहुंचती है तो उनके पास इसे तोड़ने का मौका होगा। ग्रुप बी: # राजस्थान vs सौराष्ट्र (ड्रॉ) राजस्थान ने फॉलोऑन पारी में अमितकुमार गौतम (100), चेतन बिष्ट (109) और राजेश बिश्नोई (103*) के शतकों की बदौलत 394/7 का स्कोर बनाया और सौराष्ट्र की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। धर्मेन्द्रसिंह जडेजा (79 रन एवं 8 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # झारखंड vs गुजरात गुजरात ने झारखंड को 10 विकेट से हराकर मैच से 7 अंक हासिल किये और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। झारखंड की फॉलोऑन पारी 183 रनों पर सिमटी और गुजरात ने 15 रनों का लक्ष्य बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। रूजुल भट्ट (145* एवं 1 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # हरियाणा vs केरल केरल ने हरियाणा को एक पारी और 7 रनों के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। केरल के 389 के जवाब में हरियाणा के स्कोर 208 और 173 रहे। केरल को इस मैच से 7 अंक मिले और जलज सक्सेना (91 रन एवं 4 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप सी: # मध्य प्रदेश vs ओडिशा मध्य प्रदेश ने ओडिशा को 7 विकेट से हराया और ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। ओडिशा ने दूसरी पारी में शुभ्रांशु सेनापति के 125 रनों की बदौलत 350 रन बनाये और मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे घरेलू टीम ने कप्तान देवेन्द्र बुंदेला के 50* रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। पुनीत दाते (56 रन एवं 5 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # बड़ौदा vs तमिलनाडु बड़ौदा ने तमिलनाडु को 102 रनों से हराया, लेकिन क्वार्टरफाइनल से काफी दूर रह गए। जीत के लिए 233 रनों का पीछा करते हुए तमिलनाडुकी पूरी टीम सिर्फ 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्वप्निल सिंह (144 एवं 49, 6 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। ग्रुप डी: # पंजाब vs सेना (ड्रॉ) पंजाब के अथक प्रयास के बावजूद मैच ड्रॉ रहा और सिर्फ तीन अंक मिलने के कारण उनका क्वार्टरफाइनल में जाने का सपना अधूरा रह गया।सेना ने राहुल सिंह (124) और रवि चौहान (112) के शतकों की बदौलत एवं 11वें नंबर के बल्लेबाज राज बहादुर के धुआंधार 52 रनों की बदौलत 458 रन बनाये। पंजाब को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला और मैच ड्रॉ होने के समय उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 6.1 ओवारों में 94/5 का स्कोर बने लिया था। अनमोलप्रीत सिंह को पहली पारी में 252 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # विदर्भ vs हिमाचल प्रदेश (ड्रॉ) हिमाचल प्रदेश ने दूसरी पारी में मैच ड्रॉ होने के समय 323/8 का स्कोर बना लिया था। निखिल गंगटा ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं आदित्य सरवटे ने 6 विकेट लिए। पहली पारी में 206 रन बनाने वाले विदर्भ के कप्तान फैज़ फज़ल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # बंगाल vs गोवा (ड्रॉ) बंगाल ने अपनी दूसरी पारी अनुस्तुप मजुमदार (108*) और रितिक चैटर्जी (102*) के शतकों की बदौलत 334/5 के स्कोर पर घोषित की। जीत के लिए 404 रनों का पीछा करते हुए गोवा ने मैच ड्रॉ होने के समय 86/2 का स्कोर बना लिया था। मैच में दो शतक लगाने वाले अनुस्तुप मजुमदार (119 एवं 108*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor