रणजी ट्रॉफी 2016-17 सत्र के पांचवें राउंड का आज तीसरा दिन था। दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने जबर्दस्त शतक जमाया, लेकिन वह टीम को फॉलोऑन टालने में नाकाम रहे। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्मुक्त (63) ने जोरदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 96 गेंदों में 7 चौके व दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा तमिलनाडु ने बेहतरीन प्रदर्शन करके बड़ौदा को एक पारी और 44 रन के अंतर से हराया। दिल्ली में होने वाले दो मैच आज भी नहीं खेले जा सके। वहीं युवराज सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब की टीम मुकाबला जीतने के काफी करीब पहुंच गई है। आईये नजर डालते हैं तीसरे दिन के राउंड अप पर : # झारखंड vs दिल्ली झारखंड की पहली पारी 493 रन के जवाब में दिल्ली की पहली पारी 334 रन पर सिमटी। कप्तान उन्मुक्त चंद ने 181 गेंदों में 15 चौको की मदद से 109 रन बनाए। इसके बावजूद दिल्ली को फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। थुंबा में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने दूसरी पारी में भी दमदार शुरुआत की और स्टंप्स तक 53 ओवर में 1 विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं। उन्मुक्त चंद (63) के अलावा ध्रुव शोरे (67*) और नितीश राना (34*) रन बनाकर नाबाद हैं। # बड़ौदा vs तमिलनाडु पहली पारी में बड़ौदा को 93 रन पर ऑलआउट करने के बाद तमिलनाडु की पहली पारी 337 रन पर आउट हुई। इसके बाद श्रीनिवास, एल विग्नेश और के विग्नेश की तिकड़ी ने बड़ौदा को दूसरी पारी में 200 रन पर समेट दिया। तमिलनाडु ने एक पारी और 44 रन से मैच जीता। # उत्तर प्रदेश vs पंजाब युवराज सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब की टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत की तैयारी कर ली है। पंजाब को जीतने के लिए सिर्फ 51 रन की दरकार है जबकि उसके 8 विकेट शेष है। उत्तर प्रदेश की पहली पारी 335 रन के जवाब में पंजाब की पहली पारी 319 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद सिद्धार्थ कौल (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बलबूते पंजाब ने उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में 95 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक पंजाब ने 2 विकेट पर 61 रन बना लिए थे। # मुंबई vs रेलवे मुंबई के पहली पारी 345 रन के जवाब में रेलवे की पहली पारी सिर्फ 160 रन पर सिमट गई। मुंबई की ओर से वीकेडी गोहिल ने पांच विकेट लेकर रेलवे को जल्दी समेट दिया। फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई रेलवे की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और स्टंप्स तक उसने 65 ओवर में 4 विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। # हरियाणा vs केरल केरल ने पांच बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 404 रन बनाकर घोषित की। केरल की ओर से भाविन ठक्कर (79), विष्णु विनोद (58), रोहन प्रेम (64), सचिन बेबी (52) और इकबाल अब्दुल्ला (61) ने उम्दा परियां खेली। हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। हरियाणा की टीम अभी भी केरल के स्कोर से 95 रन पीछे है, जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं। # कर्नाटक vs विदर्भ कप्तान आर विनय कुमार (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से कर्नाटक ने विदर्भ को तीसरे दिन 189 रन के विशाल अंतर से हराया। कर्नाटक की पहली पारी 267 रन के जवाब में विदर्भ की पहली पारी 176 रन पर ऑलआउट हुई थी। तमिलनाडु ने इस प्रकार पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त हासिल की। आर विनय कुमार ने दूसरी पारी में 86 गेंदों पर 8 चौको की मदद से 56 रन की पारी खेलकर कर्नाटक को 209 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विदर्भ की दूसरी पारी को आर विनय कुमार ने समेट कर रख दिया और कर्नाटक को मुकाबला विशाल अंतर से जिताया। # जम्मू और कश्मीर vs हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर के 162 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी 370 रन पर ऑलआउट हुई। इस प्रकार हिमाचल ने पहली पारी में 208 रनों की विशाल बढ़त ली। मगर जम्मू और कश्मीर ने दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाया और हिमाचल पर 129 रन की बढ़त हासिल कर ली जबकि उसके 6 विकेट शेष है। जम्मू और कश्मीर ने तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 101 ओवर में 4 विकेट पर 337 रन बना लिए हैं। इयान देव सिंह (99) शतक चूके, जबकि परवेज़ रसूल (68) और शुभम खजुरिया (86) ने उम्दा परियां खेली। # राजस्थान vs ओडिशा राजस्थान की पहली पारी 323 रन के जवाब में ओडिशा की पहली पारी 172 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई ओडिशा ने दूसरी पारी में जबर्दस्त वापसी की और स्टंप्स तक 75 ओवर में 2 विकेट खोकर 244 रन बना लिए हैं। ओडिशा के पास अब 93 रन की बढ़त है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। ओडिशा के लिए रंजीत सिंह (89*) और सुभ्रांशु सेनापति (90*) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। # सेना vs आंध्रा सेना की पहली पारी तीसरे दिन 446 रन पर सिमटी। इसके जवाब में आंध्रा ने भी दमदार शुरुआत की और स्टंप्स तक 79 ओवर में एक विकेट खोकर 177 रन बनाए। प्रशांत कुमार 236 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से 90 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उनके साथ कोरिपल्ली श्रीकांत (24*) ने एक छोर संभाले रखा है। # छत्तीसगढ़ vs गोवा छत्तीसगढ़ की पहली पारी 198 रन के जवाब में गोवा ने समर दुभाषी (97) और शादाब जकाती (92) की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 270 रन बनाए। इस तरह गोवा ने पहली पारी के आधार पर 72 रन की बढ़त हासिल की। साहिल गुप्ता (50*) के शानदार अर्धशतक की मदद से छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 35 ओवर में दो विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। गुप्ता के साथ कप्तान मोहम्मद कैफ 38 रन बनाकर नाबाद हैं। # सौराष्ट्र vs असम जयदेव उनाडकट (46*) और शौर्य सनंदिया (25) की दमदार पारियों की मदद से सौराष्ट्र ने पहली पारी में 153 रन बनाए। असम के लिए अरूप दस ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए। इसके बाद जयदेव उनाडकट ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 6 विकेट लेकर असम को 171 रन पर ऑलआउट कर दिया। सौराष्ट्र की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही और अवि बारोट बिना खाता खोले आउट हो गए। स्टंप्स तक सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 2 ओवर में एक विकेट खोकर कोई रन नहीं बनाया। दिल्ली में प्रदूषण और धूल के कारण बंगाल-गुजरात और हैदराबाद-त्रिपुरा मैच आज भी शुरू नहीं हो पाया। इन मैचों के शुरू होने की सम्भावना काफी कम है।