रणजी ट्रॉफी राउंड अप: सिर्फ 59 रनों पर सिमटी विदर्भ, केएल राहुल ने वापसी पर जमाया अर्धशतक

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का आज से छठा राउंड शुरू हुआ और इस राउंड भी कुल 13 मैच खेले जा रहे हैं। पांच राउंड के बाद अपने-अपने ग्रुप से मुंबई, कर्नाटक और हरियाणा टॉप पर हैं। आज छठे राउंड के पहले दिन काफी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले और केएल राहुल ने अपनी चोट के बाद वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के राउंड-अप पर: # कर्नाटक vs राजस्थान केएल राहुल के 76, आर समर्थ के 62 और मयंक अगरवाल के 81 रनों की मदद से पहले दिन कर्नाटक ने 345/6 का बढ़िया स्कोर बना लिया है। रॉबिन उथप्पा फ्लॉप रहे। राजस्थान की तरफ से टीएम उल-हक़ ने 3 विकेट लिए। # मुंबई vs उत्तर प्रदेश कुलदीप यादव के 4 और सौरभ कुमार के 3 विकेटों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने मुंबई को पहली पारी में 233 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 22/1 का स्कोर बना लिया है। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव अभाग्यशाली रहे कि 99 पर आउट हो गये। # महारष्ट्र vs विदर्भ अनुपम संकलेचा ने 7 विकेट लेकर विदर्भ को सिर्फ 59 रनों पर ऑल आउट कर दिया। विदर्भ के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पर कर सके। जवाब में नौशाद शेख के नाबाद 111 और अंकित बावने के नाबाद 75 की बदौलत महाराष्ट्र ने 240/3 का स्कोर बना लिया था। # झारखंड vs सौराष्ट्र आशीष कुमार ने 4 और शाहबाज़ नदीम ने 3 विकेट लिए और सौराष्ट्र की टीम 277 रनों पर ऑल आउट हो गई। सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 96 और जयदेव शाह ने 51 रनों की पारी खेली। # हैदराबाद vs सेना बावनका संदीप, मेहदी हसन और अक्षत रेड्डी के अर्धशतकों की बदौलत पहले दिन हैदराबाद ने 303/7 का स्कोर बना लिया था। # हरियाणा vs जम्मू और कश्मीर नितिन सैनी के 90 और रजत पलिवाल ने नाबाद 99 रनों की बदौलत हरियाणा ने 295/5 का स्कोर बना लिया है। रोहित शर्मा ने 51 रन बनाये। # मध्य प्रदेश vs गुजरात प्रियंक पांचाल के 62 और पार्थिव पटेल के 49 की बदौलत गुजरात ने 224/4 का स्कोर बना लिया है। # केरल vs गोवा भाविन ठक्कर के 117 और रोहन प्रेम के नाबाद 120 रनों की बदौलत केरल ने 290/2 का स्कोर बना लिया है। # छत्तीसगढ़ vs हिमाचल प्रदेश अमनदीप खरे के 85 रनों की बदौलत पहले दिन छत्तीसगढ़ ने 212/7 का स्कोर बनाया है। बिपुल शर्मा ने 3 विकेट लिए हैं। # बंगाल vs तमिलनाडु मनोज तिवारी और अग्निव पण के धीमे अर्धशतकों की बदौलत बंगाल ने पहले दिन 190/3 का स्कोर बनाया। # बड़ौदा vs रेलवे अविनाश यादव ने 5 और कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लेकर बड़ौदा को 183 रनों ओअर ऑल आउट कर दिया। जवाब में रेलवे ने 39/0 का स्कोर बना लिया है। बड़ौदा की तरफ से सिर्फ धीरेन मिस्त्री ने 50 रन बनाये। # असम vs ओडिशा कुनाल सैकिया और केबी अरुण कार्तिक के अर्धशतकों की बदौलत असम ने पहले दिन 225/5 का स्कोर बना लिया है। # त्रिपुरा vs आंध्रा विजयकुमार ने 4 और स्टीफन ने 3 विकेट लेकर त्रिपुरा को 171 रनों पर समेट दिया। जवाब में आंध्रा का स्कोर 47/1 था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now