रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: युवराज सिंह फिर से हुए फ्लॉप, पंजाब को मिली हार और हरियाणा की जीत

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का तीसरा राउंड आज समाप्त हुआ और इस राउंड के बाद अपने-अपने ग्रुप से मुंबई, झारखंड और हरियाणा टॉप पर हैं। दिल्ली-कर्नाटक मैच का फैसला तीसरे ही दिन हो गया था और आज बाकी बचे 12 मैचों का फैसला हुआ। आइये नज़र डालते हैं तीसरे राउंड के आखिरी दिन के राउंड-अप पर: # झारखंड vs राजस्थान शाहबाज़ नदीम ने मैच में 12 विकेट लिए और लक्ष्य के 280 रनों के सामने राजस्थान की टीम 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नदीम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # सौराष्ट्र vs महाराष्ट्र महाराष्ट्र ने मुर्तजा ट्रंकवाला के शतक की मदद से 345/8 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ करवाया। जयदेव शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # मध्य प्रदेश vs मुंबई सिद्धेश लाड और अभिषेक नायर के शतक और दोनों के बीच 200 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 568/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और पहली पारी में जरुरी बढ़त ले ली। अखिल हेर्वाद्कर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # केरल vs हैदराबाद फॉलोऑन पारी में बालचन्द्र अनिरुद्ध के शतक की बदौलत हैदराबाद ने 220/3 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। इक़बाल अब्दुल्ला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # त्रिपुरा vs हिमाचल प्रदेश फॉलोऑन पारी में अंकुश बैंस के शतक की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने 349/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। त्रिपुरा के राणा दत्ता को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गुजरात vs रेलवे 501 के लक्ष्य के सामने रेलवे की टीम 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुजरात के रुश कलारिया को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गोवा vs सेना सेना ने पहली पारी में 279 रन बनाये और फॉलोऑन पारी में उनका स्कोर 188/4 रहा। गोवा के लिए तिहरा शतक लगाने वाले सगुन कामत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # छत्तीसगढ़ vs हरियाणा हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 117 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मैच 161 रनों से जीत लिया। ये रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की पहली हार है। हरियाणा के जोगिन्दर शर्मा को उनके जन्मदिन पर मैन ऑफ़ द मैच का तोहफा मिला। # पंजाब vs बंगाल बंगाल ने दूसरी पारी में 226 रन बनाया और पंजाब को जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य मिला। युवराज सिंह आज फिर से दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और पंजाब की टीम 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बंगाल ने 115 रनों से मैच जीता और अमित कुइला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # विदर्भ vs असम असम पहली पारी में 227 रन बनाकर ऑल आउट हुई और फॉलोऑन पारी में उन्होंने 73/2 का स्कोर बनाया। मैच ड्रॉ रहा और आदित्य सरवटे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # जम्मू और कश्मीर vs आंध्रा ये मैच आखिरी दिन पलट गया और आंध्रा ने जम्मू और कश्मीर को 4 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में जम्मू और कश्मीर सिर्फ 111 रन ही बना सकी और आंध्रा को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला। इसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भार्गव भट ने मैच में 9 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # उत्तर प्रदेश vs तमिलनाडु तमिलनाडु पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 44 रनों की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में उन्होंने 114/1 का स्कोर बनाया। समर्थ सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications