रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: तिहरे शतक से चुके युवराज सिंह, गुजरात और कर्नाटक की बड़ी जीत

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के चौथे राउंड का आज अंत हुआ। इस राउंड के अंत के बाद अंक तालिका में गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। आज आखिरी दिन पंजाब की तरफ से कप्तान युवराज सिंह अपने तिहरे शतक से चूक गए और 260 रन बनाकर आउट हुए। आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के राउंड-अप पर: # मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 273 और दूसरी पारी में 222/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। एन जगदीशन को मैन ऑफ़ द मैच मिला। # बड़ौदा vs पंजाब युवराज सिंह आज तिहरे शतक से चूक गए लेकिन पंजाब ने पहली पारी में 670 रन बनाकर बढ़त ले ली। दीपक हूडा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # दिल्ली vs ओडिशा दूसरी पारी में ओडिशा का स्कोर 274/8 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। गौतम गंभीर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गुजरात vs उत्तर प्रदेश गुजरात ने उत्तर प्रदेश को 132 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक पटेल ने सात विकेट लेकर उत्तर प्रदेश को 175 रनों पर ऑल आउट कर दिया। # झारखंड vs विदर्भ विदर्भ ने दूसरी पारी में 444 का स्कोर बनाया और झारखंड का स्कोर 75/4 रहा। मैच ड्रॉ रहा और इशांक जग्गी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा महाराष्ट्र-राजस्थान, हैदराबाद-हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा-गोवा, केरल-छत्तीसगढ़ और सेना-जम्मू और कश्मीर में बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। बंगाल ने रेलवे को 43 रनों से, कर्नाटक ने असम को 10 विकेट से और आंध्रा ने हरियाणा को 77 रनों से हराया। कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम ने असम की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। सभी मैचों के संछिप्त स्कोरकार्ड के लिए यहाँ पढ़ें (सौजन्य - BCCI) रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का अगला राउंड 5 से 8 नवम्बर तक खेला जाएगा। उस राउंड में कई खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों का पहला टेस्ट 9 नवम्बर से राजकोट में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor