रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल राउंड-अप: इशांक जग्गी के शतक ने झारखंड को दिलाई बढ़त, तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई मजबूत

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के सेमीफाइनल के तीसरे दिन के खेल के बाद मुंबई और झारखंड की टीमें फिलहाल आगे दिख रही हैं। पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु के ऊपर 101 रनों की बड़ी बढ़त ले ली है और तमिलनाडु को अब दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड ने इशांक जग्गी के शानदार शतक की बदौलत झारखंड ने गुजरात के ऊपर पहली पारी में बढ़त ले ली है। आइये नज़र डालते हैं सेमीफाइनल के तीसरे दिन नके संछिप्त रिपोर्ट पर: # पहला सेमीफाइनल - मुंबई vs तमिलनाडु दूसरे दिन की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 171/4 था और पहली पारी में वो 134 रनों से पीछे थे। तीसरे दिन कप्तान आदित्य तरे ने 83 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई। तरे के अलावा अभिषेक नायर और शार्दुल ठाकुर ने भी अर्धशतक जड़ा और मुंबई की पहली पारी 406 रनों पर समाप्त हुई। पहली पारी में मुंबई को 101 रनों की महत्वपूर्ण और बड़ी बढ़त मिल गई और अब उनका फाइनल में जाना लगभग तय है। तमिलनाडु की तरफ से विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा बाबा अपराजित ने 2 विकेट लिए। अश्विन क्रिस्ट, टी नटराजन और औशिक श्रीनिवास को 1-1 सफलता हाथ लगी। # दूसरा सेमीफाइनल - गुजरात vs झारखंड तीसरे दिन के स्कोर 214/5 से आगे खेलते हुए झारखंड ने इशांक जग्गी के शतक और कौशल सिंह के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 408 रन बनाये और गुजरात के ऊपर 18 रनों की अहम बढ़त ले ली। इशांक जग्गी ने 129 और कौशल सिंह ने 53 रन बनाये। गुजरात की तरफ से आरपी सिंह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट आरपी सिंह ने लिए। उनके अलावा हार्दिक पटेल ने 2, रूजुल भट्ट ने 1 और जसप्रीत बुमराह ने भी 1 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में प्रियंक पांचाल के जल्दी आउट होने के बाद गुजरात ने एक समय 87/1 का बढ़िया स्कोर बना लिया था लेकिन शाहबाज़ नदीम ने फिर तीन विकेट गुजरात का स्कोर 98/4 कर दिया। स्टंप्स के समय गुजरात का स्कोर 100/4 था और अभी वो 82 रनों से आगे हैं। अब देखना है कि कल उनकी पारी कहाँ पर खत्म होती है। समित गोहेल ने 49 और भार्गव मेराई ने 44 रन बनाये।