रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल राउंड-अप: प्रियांक पांचाल का एक और बेहतरीन शतक, मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु अच्छी शुरुआत के बाद डगमगाई

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का आज से सेमीफाइनल मुकाबला शुरु हुआ। राजकोट में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में गत विजेता मुंबई का सामना तमिलनाडु से हो रहा है, वहीं नागपुर में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात का सामना झारखंड से हो रहा है। पहले दिन गुजरात के लिए प्रियांक पांचाल ने एक और बेहतरीन शतक लगाया और उनके अलावा कप्तान पार्थिव पटेल ने भी बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की टीम बढ़िया शुरुआत के बाद डगमगा गई है। आइये नज़र डालते हैं दोनों मैचों के संछिप्त रिपोर्ट पर: # पहला सेमीफाइनल - मुंबई vs तमिलनाडु तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। मुंबई के लिए भारतीय अंडर 19 टीम के एशिया कप विजेता सदस्य पृथ्वी शॉ और तमिलनाडु के लिए वी गंगा श्रीधर राजू ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। हालांकि 68 रन के स्कोर तक तमिलनाडु को कप्तान अभिनव मुकुंद और गंगा श्रीधर राजू आउट हो चुके थे। इसके बाद कौशिक गाँधी ने बाबा इन्द्रजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन यहाँ से मुंबई ने मैच में वापसी की और तमिलनाडु का स्कोर 231/6 हो गया। दिनेश कार्तिक और बाबा अपराजित फ्लॉप रहे। स्टंप्स के समय तमिलनाडु का स्कोर 261/6 था और विजय शंकर 41 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ अश्विन क्रिस्ट 9 रन बनाकर खेल रहे थे। मुंबई के लिए पहले दिन अभिषेक नायर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और बलविंदर संधू, विजय गोहिल ने 1-1 विकेट लिया। # दूसरा सेमीफाइनल - गुजरात vs झारखंड गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पहले विकेट के लिए पिछले मैच में 359 रनों की शानदार पारी खेलने वाले समित गोहेल ने प्रियांक पांचाल के साथ 68 रन जोड़े। लेकिन पहले गोहेल 18 और फिर भार्गव मेराई 39 रन बनाकर आउट हो गए और गुजरात का स्कोर 127/2 हो गया। इसके बाद प्रियांक पांचाल ने कप्तान पार्थिव पटेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। प्रियांक ने इस सीजन में अपना पांचवां शतक बनाया। पार्थिव पटेल 62 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय गुजरात का स्कोर 283/3 था। प्रियांक पांचाल 144 और मनप्रीत जुनेजा 12 रन बनाकर नाबाद थे। झारखंड के लिए विकास सिंह ने दो और कौशल सिंह ने एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: तमिलनाडु: 261/6 (बाबा इन्द्रजीत 64, कौशिक गाँधी 50, अभिषेक नायर 2/56, शार्दुल ठाकुर 2/64) vs मुंबई गुजरात: 283/3 (प्रियांक पांचाल 144*, पार्थिव पटेल 62, विकाश सिंह 2/48) vs झारखंड

Edited by Staff Editor