रणजी ट्रॉफी 2017-18 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हुए। पुणे में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में बंगाल का सामना दिल्ली से और कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ का सामना कर्नाटक से है। पहले दिन सुदीप चैटर्जी की बढ़िया पारी की बदौलत बंगाल ने 269/7 का स्कोर बनाया, वहीं अभिमन्यु मिथुन की शानदार गेंदबाजी की मदद से कर्नाटक ने विदर्भ को सिर्फ 185 रनों पर समेट दिया। हालाँकि जवाब में कर्नाटक की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्हें भी पहले दिन तीन झटके लग चुके हैं। आइये नज़र डालते हैं दोनों सेमीफाइनल के पहले दिन के खेल पर: #पहला सेमीफाइनल, बंगाल vs दिल्ली, पुणे बंगाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहले दिन सिर्फ एक बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा सके। सुदीप चैटर्जी ने 83 रन बनाये और टीम को पहले दिन सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ऋतिक चैटर्जी (47) के साथ 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालाँकि दिल्ली ने भी नियमित अन्तराल पर विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा और पहले दिन स्टंप्स के समय बंगाल का स्कोर 269/7 था। श्रीवत्स गोस्वमी 19 और आमिर गनी 4 रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी और मनन शर्मा ने अभी तक 2-2 विकेट लिए हैं। #दूसरा सेमीफाइनल, कर्नाटक vs विदर्भ, कोलकाता विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन अभिमन्यु मिथुन के 5 विकेट के कारण कर्नाटक ने विदर्भ को टॉस जीतने का फायदा नहीं उठाने दिया। कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार ने भी दो विकेट लिए। विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। इसके बाद कर्नाटक की भी शुरुआत बेहद खराब रही और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 36/3 था और पहली पारी में अभी भी वह विदर्भ से 149 रन पीछे हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल सिर्फ 15 और आर समर्थ 6 रन बनाकर आउट हुए। डेगा निश्चल खाता भी नहीं खोल पाए। स्टंप्स के समय करूण नायर 6 और सीएम गौतम 9 रन बनाकर नाबाद थे। रजनीश गुरबानी ने अभी तक दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पहला सेमीफाइनल: बंगाल - 269/7 (सुदीप चैटर्जी 83, मनन शर्मा 2/37) vs दिल्ली दूसरा सेमीफाइनल: विदर्भ - 185 (आदित्य सरवटे 47, अभिमन्यु मिथुन 5/45) vs कर्नाटक - 36/3 (मयंक अग्रवाल 15, रजनीश गुरबानी 2/9)