रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल का आज तीसरा दिन था और दिल्ली ने बंगाल को एक पारी और 26 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ कर्नाटक की स्थिति मजबूत है और मैच बचाने के लिए विदर्भ को दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करनी होगी। दिल्ली की जीत में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बंगाल के बल्लेबाजों के पास इसका कोई जवाब नहीं था। आइये नज़र डालते हैं दोनों सेमीफाइनल के तीसरे दिन के खेल पर: #पहला सेमीफाइनल, बंगाल vs दिल्ली, पुणे दूसरे दिन के स्कोर 271/3 से आगे खेलते हुए दिल्ली की पहली पारी 398 रनों पर समाप्त हुई और पहली पारी में उन्हें 112 रनों की बढ़त हासिल हुई। हिम्मत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली और मोहम्मद शमी ने बंगाल की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में बंगाल की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 24.4 ओवर में सिर्फ 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पारी के अंतर से मुकाबला हार गए। नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया ने 4-4 विकेट लिए। मैच में 7 विकेट लेने वाले नवदीप को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। #दूसरा सेमीफाइनल, कर्नाटक vs विदर्भ, कोलकाता तीसरे दिन कर्नाटक की पारी 301 रनों पर समाप्त हुई और पहली पारी के आधार पर 116 रनों की बढ़त हासिल हुई। करुण नायर ने 153 रन बनाये। उमेश यादव ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी भी विदर्भ की शुरुआत खराब रही और कप्तान फैज़ फज़ल खाता खोले बिना आउट हो गए। 62 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद गणेश सतीश (71*) ने टीम को संभाला और अपूर्व वानखड़े (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। स्टंप्स के समय विदर्भ का स्कोर 195/4 था और सतीश के साथ आकाश वाडकर 19 रन बनाकर नाबाद थे। विदर्भ के पास फ़िलहाल 79 रनों की बढ़त है और उनके 6 विकेट शेष हैं।