रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल, दूसरा दिन: गौतम गंभीर का शानदार शतक, करूण नायर ने भी खेली बेहतरीन पारी

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन दिल्ली ने बंगाल और कर्नाटक ने विदर्भ के ऊपर शिकंजा कस लिया है। जहाँ एक तरफ बंगाल के 286 के जवाब में दिल्ली ने गौतम गंभीर और कुनाल चंदेला के बेहतरीन शतकों की बदौलत 271/3 का स्कोर बना लिया है, वहीं विदर्भ के 185 के जवाब में कर्नाटक ने अनुभवी करूण नायर के शानदार शतक की बदौलत 294/8 का स्कोर बना लिया है। आइये नज़र डालते हैं दोनों सेमीफाइनल के दूसरे दिन के खेल पर: #पहला सेमीफाइनल, बंगाल vs दिल्ली, पुणे पहले दिन के स्कोर 269/7 से आगे खेलते हुए बंगाल की पूरी टीम 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली ने गौतम गंभीर के 42वें प्रथम श्रेणी शतक और कुनाल चंदेला के साथ उनकी पहले विकेट की 232 रनों की साझेदारी की बदौलत शानदार शुरुआत की। कुनाल चंदेला ने 113 रन बनाये। स्टंप्स से ठीक पहले गौतम गंभीर को मोहम्मद शमी ने 127 के स्कोर पर आउट किया और बंगाल के लिए उम्मीद की एक किरण जगाई। स्टंप्स के समय नितीश राणा 11 रन बनाकर नाबाद थे। अब देखना है कि कल दिल्ली कितने रनों की बढ़त हासिल करती है? #दूसरा सेमीफाइनल, कर्नाटक vs विदर्भ, कोलकाता पहले दिन विदर्भ के 185 के जवाब में कर्नाटक का स्कोर 36/3 था, लेकिन आज करुण नायर ने सीएम गौतम के साथ मिलकर टीम को संभाला। करूण नायर ने अपना शतक पूरा किया और गौतम (73) के साथ चौथे विकेट के लिए 139 रन जोड़े। हालाँकि इसके बाद विदर्भ ने वापसी की कोशिश की और कर्नाटक का स्कोर 225/8 हो गया था, लेकिन करुण नायर ने कप्तान आर विनय कुमार के साथ नौवें विकेट के लिए अविजित 69 रन जोड़कर टीम की बढ़त को 100 के पार पहुंचा दिया है। विदर्भ के रजनीश गुरबानी ने अभी तक 5 विकेट लिए हैं। स्टंप्स के समय करुण नायर 148 और विनय कुमार 20 रन बनाकर नाबाद थे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पहला सेमीफाइनल: बंगाल - 286 vs दिल्ली - 271/3 (गौतम गंभीर 127, कुनाल चंदेला 113) दूसरा सेमीफाइनल: विदर्भ - 185 vs कर्नाटक - 294/8 (करुण नायर 148*, सीएम गौतम 73, रजनीश गुरबानी 5/90)

Edited by Staff Editor