रणजी ट्रॉफी राउंड अप: सुरेश रैना शतक से चूके, शिखर धवन हुए फ्लॉप, देवेन्द्र बुंदेला का रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का आज से आठवां राउंड शुरू हुआ। पहले दिन कई बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले, वहीं कुछ टीमों ने निराश भी किया। उत्तर प्रदेश के लिए सुरेश रैना और कर्नाटक के लिए मनीष पांडे ने अच्छी पारियां खेलीं, शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए और शादाब जकाती ने गोवा की तरफ से पारी में 8 विकेट लिए। मध्य प्रदेश के कप्तान देवेन्द्र बुंदेला ने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने अमोल मजुमदार के 136 मैचों का का रिकॉर्ड तोड़ा। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के सभी मैचों के हाल पर: # उत्तर प्रदेश vs रेलवे सुरेश रैना के 91 और सौरभ कुमार के 53 रनों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 259 रन बनाये, रेलवे के लिए अनुरीत सिंह और कर्ण शर्मा ने 4 विकेट लिए। जवाब में रेलवे ने पहले दिन 18/1 का स्कोर बना लिया है। # विदर्भ vs दिल्ली सुमित नरवाल ने 4 और नितिन सैनी ने 3 विकेट लेकर विदर्भ को सिर्फ 183 रनों पर ऑल आउट कर दिया। शलभ श्रीवास्तव ने 62 रनों की पारी खेली। दिल्ली ने जवाब में 12/1 का स्कोर बन लिया है और शिखर धवन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये। # कर्नाटक vs सौराष्ट्र मनीष पांडे के 75 रनों के बावजूद कर्नाटक सिर्फ 200 रन ही बना सकी। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने कर्नाटक के बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया। जवाब में सौराष्ट्र ने पहले दिन 19/2 का स्कोर बना लिया है। विनय कुमार ने दोनों विकेट लिए हैं। # गुजरात vs पंजाब प्रियांक पंचाल के 134 और भार्गव मेराई, रूजुल भट्ट के अर्धशतकों की बदौलत गुजरात ने पहले दिन 281/2 का मजबूत स्कोर बना लिया है। # बंगाल vs मुंबई शार्दुल ठाकुर के 6 विकेटों की बदौलत बंगाल सिर्फ 99 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में कौस्तुभ पवार के 78 रनों की बदौलत मुंबई ने पहले दिन 164/5 का स्कोर बना लिया है। # मध्य प्रदेश vs बड़ौदा अपने रिकॉर्ड मैच में मध्य प्रदेश के कप्तान देवेन्द्र बुंदेला ने 86 रनों की बढ़िया पारी खेली और इसी बदौलत उनकी टीम ने 217 का स्कोर बनाया। बड़ौदा के लिए बाबाशफी पठान ने 5 और इरफ़ान पठान ने 2 विकेट लिए। जवाब में बड़ौदा का स्कोर 31/2 है। # असम vs झारखंड कप्तान सौरभ तिवारी के 88 और इशांक जग्गी के नाबाद 80 रनों की बदौलत झारखंड ने 251/4 का स्कोर बना लिया है। # केरल vs त्रिपुरा जलज सक्सेना और संदीप वॉरियर के 3-3 विकेटों की बदौलत केरल ने त्रिपुरा को 213 रनों पर समेट दिया। यशपाल सिंह ने 50 रन बनाये। जवाब में केरल का स्कोर 11/0 है। # हैदराबाद vs जम्मू और कश्मीर तन्मय अगरवाल के 106 रनों की बदौलत पहले दिन हैदराबाद ने 234/3 का स्कोर बना लिया है। # हरियाणा vs हिमाचल प्रदेश गुन्ताश्वीर सिंह के नाबाद 110 रनों की बदौलत हरियाणा ने पहले दिन 237/3 का स्कोर बना लिया है। # छत्तीसगढ़ vs सेना सुमित रुइकर के 5 विकेट की बदौलत छत्तीसगढ़ ने सेना को 225 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में छत्तीसगढ़ का स्कोर 8/0 है। # ओडिशा vs महाराष्ट्र बिप्लब सामंतरे के 89 और दीपक बेहेरा के 58 रनों की बदौलत ओडिशा ने पहले दिन 311/9 का स्कोर बना लिया है।अनुपम संकलेचा ने 4 विकेट लिए हैं। # आंध्रा vs गोवा भार्गव भट्ट ने 6 और बी सिद्धार्थ ने 4 विकेट लेकर गोवा को सिर्फ 115 रनों पर समेट दिया। हालांकि जवाब में आंध्रा की पारी भी लड़खड़ाई और शादाब जकाती ने 8 विकेट लेकर आंध्रा को 159 रनों पर ऑल आउट कर दिया। दिन का एकमात्र अर्धशतक श्रीकर भरत ने लगाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications