भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी डोमेस्टिक सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 28 जून से लेकर अगले साल मार्च तक अलग-अलग डोमेस्टिक कंपटीशन का आयोजन होगा। इस दौरान दिलीप ट्रॉफी, देवदधर ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
भारत के डोमेस्टिक सीजन का आगाज दिलीप ट्रॉफी के साथ होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से 16 जुलाई तक किया जाएगा। इसके बाद देवधर ट्रॉफी का आयोजन होगा, जो 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक चलेगा। ईरानी कप का आयोजन रणजी चैंपियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1-5 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक खेली जाएगी। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाएगी। दोनों ही टूर्नामेंट्स में दो डिवीजन होंगे, एलीट और पैनल। पहले डिवीजन में आठ टीमों का तीन ग्रुप होगा, वहीं दूसरे डिवीजन में सात टीमों का दो ग्रुप होगा। कंपटीशन में दो प्री-क्वार्टरफाइनल, चार क्वार्टरफाइनल, दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल होगा। पांचों ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप में जो टीम टॉप पर रहेगी वो डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में चली जाएगी और प्वॉइंट्स के आधार पर 1-5 तक उनकी रैंकिंग होंगी। छठे नंबर तक की टीम डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में जाएगी लेकिन सात से लेकर 10वें नंबर की टीम को प्री-क्वार्टरफाइनल खेलना होगा।
5 जनवरी से होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन
रणजी ट्रॉफी की अगर बात करें तो इसका आगाज 5 जनवरी 2024 से होगा और ये 14 मार्च को जाकर खत्म होगा। लीग स्टेज के मुकाबले 19 फरवरी तक खेले जाएंगे और नॉकआउट मैचों की शुरूआत 23 फरवरी से होगी। रणजी ट्रॉफी में भी दो डिवीजन होंगे। आठ टीमों का चार ग्रुप एलीट डिवीजन में होगा और छह टीमों का एक ग्रुप प्लेट डिवीजन में होगा। एलीट डिवीजन की टीम क्वार्टरफाइन, सेमीफाइनल और फाइनल समेत 10 मुकाबले खेल सकती है।