रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: युवराज सिंह ने जड़ा शानदार शतक, स्टुअर्ट बिन्नी की भी बेहतरीन पारी

रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सीजन के चौथे राउंड के तीसरे दिन आज पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने एक बहतरीन शतक लगाया और अभी भी 179 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा आज के खेल में स्टुअर्ट बिन्नी और मनन वोहरा भी स्टार साबित हुए। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के राउंड-अप पर: # मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु तमिलनाडु के 555/7 के जवाब में मध्य प्रदेश ने कप्तान देवेन्द्र बुंदेला के 93 रनों की बदौलत 261/7 का स्कोर बना लिया है। शुभम शर्मा ने भी 85 रन बनाये। # बड़ौदा vs पंजाब बड़ौदा के 529 के जवाब में पंजाब ने मनन वोहरा के नाबाद 201 और कप्तान युवराज सिंह के नाबाद 179 रनों की बदौलत 452/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है। दोनों के बीच अभी तक 314 रनों की साझेदारी हो चुकी है। # दिल्ली vs ओडिशा दिल्ली ने 495/8 का स्कोर बनाकर पहली पारी में 258 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में ओडिशा ने 109/4 का स्कोर बना लिया है। # गुजरात vs उत्तर प्रदेश पहली पारी में उत्तर प्रदेश 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और गुजरात को 106 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में गुजरात ने 187/5 का स्कोर बना लिया है। # झारखंड vs विदर्भ पहली पारी में 257 रनों से पिछड़ने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में संजय रामास्वामी के शतक की बदौलत 315/3 का स्कोर बना लिया है। # महाराष्ट्र vs राजस्थान महाराष्ट्र के 461 के जवाब में राजस्थान ने दो अर्धशतकों की बदौलत 299/8 का स्कोर बना लिया है। # हिमाचल प्रदेश vs हैदराबाद ऋषि धवन ने 7 विकेट लेकर हैदराबाद को 126 रनों पर ऑल आउट किया। पहली पारी में 90 रनों से पिछड़ रही हिमाचल ने दूसरी पारी में 232/6 का स्कोर बना लिया है। # त्रिपुरा vs गोवा गोवा पहली पारी में 269 पर ऑल आउट हो गई और त्रिपुरा को 14 रनों की अहम बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में त्रिपुरा ने 226/7 का स्कोर बना लिया है। शादाब जकाती ने गोवा के लिए 5 विकेट लिए हैं। # छत्तीसगढ़ vs केरल कप्तान रोहन प्रेम के शतक और सचिन बेबी के 70 रनों की बदौलत केरल ने दूसरी पारी में 307/2 का स्कोर बनाया और पारी घोषित कर दी। 328 रनों के लक्ष्य के सामने छत्तीसगढ़ का स्कोर 15/0 है। # बंगाल vs रेलवे बंगाल ने रेलवे को 315 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में रेलवे ने शिवकांत शुक्ला के बढ़िया पारी की बदौलत 196/5 का स्कोर बना लिया है। # असम vs कर्नाटक स्टुअर्ट बिन्नी ने 156 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को 570/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। कर्नाटक को पहली पारी में 245 रनों की बढ़त मिली। असम ने दूसरी पारी में 48/1 का स्कोर बना लिया है। # हरियाणा vs आंध्रा आंध्रा ने हरियाणा को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में हरियाणा ने 138/3 का स्कोर बना लिया है। # सेना vs जम्मू और कश्मीरसेना के 477 के जवाब में जम्मू और कश्मीर ने शुभम खजुरिया और इयान देव सिंह के शतकों की बदौलत 379/6 का स्कोर बना लिया है। अब मुकाबल पहली पारी में अहम बढ़त हासिल करने का है।

Edited by Staff Editor