IPL: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में अब तक के टॉप-5 खिलाड़ी

आईपीएल के वर्तमान सीज़न में सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करना चाहती हैं। जैसे-जैसे आईपीएल अपने अंत की और बढ़ेगा, ये और रोमांचक होता जायेगा। इस सीज़न में जहां धोनी के नेतृत्व में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है; इस तरह से प्रत्येक टीम का अपना इतिहास है। आईपीएल के इतिहास में वैसे तो कई खिलाड़िओं ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है लेकिन आंकड़ों और प्रदर्शन में निरंतरता को ध्यान में रखते हुए, आइये जानते हैं आईपीएल इतिहास के 5 सबसे महान खिलाड़ी कौन हैं।

#5 क्रिस गेल

आईपीएल के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए, क्रिस गेल इस लीग के इतिहास में सबसे महान खिलाड़िओं में शामिल हैं। वर्तमान में किंग्स-XI पंजाब के लिए खेल रहे गेल की अकेले दम पर मैच जिताने की अद्भुत क्षमता को शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल है। आईपीएल में अब तक तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 43.08 की औसत से 3878 रन बनाए हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा 288 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। वे चाहे किसी भी टीम के लिए खेलें, निश्चित रूप से गेल ने आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अगर कोई ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी धुआँधार बल्लेबाज़ी से क्रिकट प्रशंसकों का मनोरंजन भी करे और विरोधी गेंदबाज़ों को दिन में तारे भी दिखा दे, तो वे हैं- क्रिस गेल।

#4 लसिथ मलिंगा

वर्तमान समय में महानतम गेंदबाजों में से एक श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़, लसिथ मलिंगा ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से आईपीएल इतिहास में अपनी नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखवा लिया है। मलिंगा ने 6.86 की इकॉनमी रेट से रन देकर कुल 154 विकेट लिए हैं; जो कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक किसी भी गेंदबाज़ का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। प्रदर्शन में निरंतरता के कारण मलिंगा क्रिकेट जगत के महान गेंदबाज़ों में शामिल हैं। खेल के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए, इस 34 वर्षीय गेंदबाज़ ने अपनी गेंदबाज़ी शैली में परिवर्तन भी किये। मलिंगा को डेथ ओवरों में किये गए धीमे यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है और मुंबई इंडियंस को आईपीएल ख़िताब जीताने में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है। मौजूदा सीजन को ध्यान में रखते हुए, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि मलिंगा के 154 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज़ के लिए बहुत मुश्किल होगा।

#3 शेन वॉट्सन

बहुत कम खिलाड़ी शेन वॉट्सन की तरह अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने में सक्षम हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और धारदार गेंदबाज़ी से आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है। वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, 36 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने 140.9 2 की अद्भुत स्ट्राइक रेट के साथ 2903 रन बनाए हैं। वाट्सन ने गेंदबाजी विभाग में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है और अब तक आईपीएल में कुल 92 विकेट लेकर, वे क्रिकेट प्रशंसकों के चहेते खिलाडी बन गए हैं।

#2 विराट कोहली

अगर हम आईपीएल के सबसे महान खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, तो विराट कोहली का नाम निःसंदेह इस फेहरिस्त में शामिल होगा। आरसीबी कप्तान इस प्रारूप में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते रहे है और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता को भी बरकरार रखा है। मैदान पर उनके आक्रामक तेवर खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाते हैं। हालांकि, किसी भी सीज़न में इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब ना जीत पाने के बावजूद, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हर मैच के साथ अपनी बल्लेबाज़ी को और निखारा है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद इस प्रारूप में उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों ने उन्हें महानतम खिलाड़ियों की फेहरिस्त में ला खड़ा किया है।

#1 महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट में सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी के रूप में पहचान बना चुके महेंद्र सिंह धोनी की किसी भी मैच के नतीजे को अकेले दम पर बदलने की क्षमता ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के महान खिलाड़िओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते हुए धोनी ने अपनी टीम को दो बार ख़िताबी जीत दिलाई है और रिकार्ड 6 बार उनकी टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है। अपनी सूझबूझ और आक्रामक बल्लेबाज़ी से उन्होंने क्रिकट में कई ख़िताब जीते हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक 167 मैचों में 39.25 की शानदार औसत से 3847 रन बनाये हैं। निःसंदेह, धोनी क्रिकेट इतिहास में सबसे महान फिनिशरों में से एक है। लेखक: आबिद खान अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications