#4 लसिथ मलिंगा
वर्तमान समय में महानतम गेंदबाजों में से एक श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़, लसिथ मलिंगा ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से आईपीएल इतिहास में अपनी नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखवा लिया है। मलिंगा ने 6.86 की इकॉनमी रेट से रन देकर कुल 154 विकेट लिए हैं; जो कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक किसी भी गेंदबाज़ का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। प्रदर्शन में निरंतरता के कारण मलिंगा क्रिकेट जगत के महान गेंदबाज़ों में शामिल हैं। खेल के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए, इस 34 वर्षीय गेंदबाज़ ने अपनी गेंदबाज़ी शैली में परिवर्तन भी किये। मलिंगा को डेथ ओवरों में किये गए धीमे यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है और मुंबई इंडियंस को आईपीएल ख़िताब जीताने में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है। मौजूदा सीजन को ध्यान में रखते हुए, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि मलिंगा के 154 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज़ के लिए बहुत मुश्किल होगा।