भारत के लिए खेली गईं रोहित शर्मा की सर्वश्रेष्ठ पारियां

सीमित ओवरों के खेल में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन लिमिटेड ओवर के बल्लेबाज के रूप में होती है। रोहित एक स्लो स्टार्टर माने जाते हैं लेकिन एक बार पिच पर नजरें जमने के बाद वह काफी विस्फोटक हो जाते हैं। पिछले कुछ सालों में रंगीन कपड़ों में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन श्रेय रोहित की बल्लेबाजी को भी जाता है। एक समय मध्यक्रम के बल्लेबाज करें रोहित की किस्मत 2013 में पलटी जब धोनी ने उनसे सलामी बल्लेबाजी कराई। आज के इस लेख में हम आपको रोहित शर्मा द्वारा अब तक खेली गयी 4 बेहतरीन पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं: #4 209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नवम्बर 2013 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 7 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। इस मैच में पहले वनडे क्रिकेट में सिर्फ दो ही दोहरे शतक लगे थे। ऑस्ट्रेलिया के कटन जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती रही है। भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाजी करने आये और किसी को अंदाजा भी नहीं था कि उस दिन क्या होने वाला था। रोहित इ उस मैच में 16 छक्के और 12 चौकों की मदद से 158 गेंदों में 209 रन बना डालें। भारतीय टीम ने 50 ओवेरों में 383 का स्कोर बनाया जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं कर पाई। भारत ने मैच के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लिया और उसी मैच से रोहित शर्मा का नाम ‘हिटमैन’ हो गया। #3 100* बनाम इंग्लैंड, जुलाई 2018 (टी20 मैच) इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही समाप्त हुई टी20 सीरीज के अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित इ इस मैच में 178 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाये। इस पारी में 11 चौके और 5 आसमानी छक्के शामिल थे। 100 रनों की पारी के बाद इसे इस लिस्ट में जगह मिलने का सबसे बड़ा कारण है इस पारी का घर से बाहर इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेला जाना। इसके अलावा रोहित के बल्ले से ये उस मैच में निकले जिसमें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला था और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसके साथ ही यह पारी वर्तमान समय में सीमित ओवरों के खेल के सबसे बेहतरीन टीम के खिलाफ खेला गया था । यही कारण है कि यह पारी इस लिस्ट में शामिल हो पाई है। #2 171* बनाम ऑस्ट्रेलिया, जनवरी 2016 भले ही यह पारी रोहित शर्मा के वनडे करियर की टॉप 3 पारियों में शामिल ना हो लेकिन उनके बावजूद यह अप्रि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। यह पारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खेली गयी थी। मैदान था दुनिया का सबसे तेज विकेट माने जाने वाला पर्थ का वाका। भारतीय उपमहाद्वीप के बल्लेबाजों के लिए यह मैदान कब्रगाह माना जाता है। इस मैदान पर रोहित शर्मा ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत भले ही यह मैच हार गयी हो लेकिन रोहित वह पारी हमेशा याद की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम के खिलाफ उसी के घर में उसके सबसे तेज विकेट पर सबसे तेज गेंदबाजों की घुनाई करना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। इसके साथ ही वह पूरे ओवर खेलने के बाद भी आउट नहीं हुए। अगर बाकि बल्लेबाज ने उनका साथ दिया होता तो भारतीय टीम 350 का स्कोर बनाकर आसानी से मैच जीत सकती थी। #1 264 बनाम श्रीलंका, नवम्बर 2014 यह वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। यह पारी रोहित शर्मा के करियर की ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेत्की सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल है। कोलकाता के ईडन गार्डन र खेली गई यह पारी रोहित के क्लास और पॉवर को दर्शाती है। हिटमैन ने इस मैच में 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के निकले। यह पारी इस लिए सबसे ज्यादा खास है क्योंकि रोहित चोट के कारण कई महीनों से टीम से बाहर थे और इस मैच में वापसी कर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी जिसके बाद टीम में रोहित के स्थान पर ही सवाल उठने लगे थे। रोहित ने इस पारी से सबका मुंह तो बंद करा ही दिया साथ में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ना हर बल्लेबाज का सपना रहेगा। लेखक- निक क्वांट अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications