इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही समाप्त हुई टी20 सीरीज के अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित इ इस मैच में 178 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाये। इस पारी में 11 चौके और 5 आसमानी छक्के शामिल थे। 100 रनों की पारी के बाद इसे इस लिस्ट में जगह मिलने का सबसे बड़ा कारण है इस पारी का घर से बाहर इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेला जाना। इसके अलावा रोहित के बल्ले से ये उस मैच में निकले जिसमें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला था और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसके साथ ही यह पारी वर्तमान समय में सीमित ओवरों के खेल के सबसे बेहतरीन टीम के खिलाफ खेला गया था । यही कारण है कि यह पारी इस लिस्ट में शामिल हो पाई है।