यह वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। यह पारी रोहित शर्मा के करियर की ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेत्की सबसे बेहतरीन पारियों में शामिल है। कोलकाता के ईडन गार्डन र खेली गई यह पारी रोहित के क्लास और पॉवर को दर्शाती है। हिटमैन ने इस मैच में 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के निकले। यह पारी इस लिए सबसे ज्यादा खास है क्योंकि रोहित चोट के कारण कई महीनों से टीम से बाहर थे और इस मैच में वापसी कर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी जिसके बाद टीम में रोहित के स्थान पर ही सवाल उठने लगे थे। रोहित ने इस पारी से सबका मुंह तो बंद करा ही दिया साथ में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ना हर बल्लेबाज का सपना रहेगा। लेखक- निक क्वांट अनुवादक- ऋषिकेश सिंह