'दोगुना लगान' के लिए रणवीर सिंह ने स्विटरजलैंड में बर्फ पर क्रिकेट खेला

फोटो साभार: NDTV

अगर आप अभिनेता रणवीर सिंह का ये वीडियों देखेंगे तो यही कहेंगे कि क्या प्लेयर है ? रणवीर इस वक्त स्विटजरलैंड में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीर और वीडियो शेयर की है। इनमें से एक वीडियों में रणवीर स्विटजरलैंड के सेंट मॉर्टि्ज में स्नो क्लैड पिच पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 4 मार्च का है। इस वीडियो को फेसबुक पर 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 65, 000 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं। इस वीडियो में रणवीर ना केवल बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं बल्कि क्रिकेट कमेंट्री भी कर रहे हैं। रणवीर ने मैच के दौरान पूछा कि अगर मैं जीत गया तो क्या मुझे क्या मिलेगा ? इस पर विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी ने कहा कि हम तुमको 'दोगुना लगान' देंगे। अगर आपको दिलचस्पी है तो हम आपको 'बल्लेबाज' रणवीर का ब्यौरा दे दें। [caption id="attachment_98158" align="alignnone" width="650"] फोटो साभार: NDTV[/caption] मैच आखिर के लम्हों में रोमांचक हो गया। रणवीर की टीम को जीत के लिए आखिर की गेंद पर 6 रन चाहिए। क्या रणवीर 'लगान' के 'भुवन' की तरह आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला पाएंगे। एक दूसरे कमेंटेटर ने वीडियो में कहा कि क्या शानदार मैच था ? कभी किसी को इस तरह मैच खेलते इससे पहले नहीं देखा और क्रिकेट कमेंट्री भी लाजवाब थी। अगले वर्ल्ड कप में रणवीर को क्रिकेट कमेंट्री में भी हाथ आजमाना चाहिए। वहीं दूसरे कमेंटेटर ने कहा कि रणवीर तुम शानदार हो, तुम वास्तव में भारत के सबसे अच्छे और महान आईस क्रिकेट चैंपियन हो।

Ad
Ad

आपको बता दें पिछले साल रणवीर सिंह को स्विटजरलैंड टूरिज्म के लिए भारतीय ब्रांड ऐंबेस्डर बनाया गया था। वो इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications