1983 विश्वकप पर बन रही फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाएंगे अभिनेता रणवीर सिंह

Rahul

भारत देश में खेल और बॉलीवुड का नाता वर्षों से चला आ रहा है। कई खेलों और खिलाड़ियों की निजी जिंदगी पर बॉलीवुड में फ़िल्में बनती आई, जिनमें कई सुपर हिट रही और फिल्मों को लोगों ने बहुत पसंद किया। चक दे इंडिया, भाग मिल्खा भाग, मैरी कोम और एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सुपर हिट फ़िल्में इस लिस्ट में शामिल है। इस सूची में आने वाले दिनों में एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए 1983 विश्वकप के सफ़र को बयां करेगी। 1983 में भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्वकप जीत कर एक इतिहास रचा था। उसी इतिहास को निर्देशक कबीर खान बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर का ऐलान हाल ही में कबीर खान ने एक निजी अख़बार से करते हुए कहा कि एक निर्देशक के रूप में 1983 के ऐतिहासिक सफर को उसी जोश और जूनून के साथ दिखाना मेरे लिए बहुत गर्व और चुनौतीपूर्ण साबित होगा। मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर अच्छे से काम किया है और भारतीय टीम के 1983 के एतिहासिक सफ़र के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आयेंगे। मुझे इस किरदार के लिए किसी और अभिनेता का नाम नहीं सुझा था। कबीर खान ने अपने निर्देशन में एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया और अब वह भारतीय टीम के एतिहासिक 1983 के सफ़र को सभी क्रिकेट प्रेमियों के सामने लाने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि ट्रेड एनलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के द्वारा की और लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज़ : रणवीर सिंह कबीर खान की आने वाली स्पोर्ट्स फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते हुए एक क्रिकेटर बनेंगे।"

क्रिकेट को लेकर पिछले कुछ सालो में कई फ़िल्में बन चुकी है। पिछले साल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के निजी जीवन पर एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी और इस साल भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर एक डोक्युड्रामा बड़े पर्दे पर दर्शाया गया था। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर की अनुभवी और दिग्गज ख़िलाड़ी झूलन गोस्वामी के निजी जीवन पर 'चकदाह एक्सप्रेस' नाम की मूवी साल 2018 में प्रदर्शित करने का फैसला लिया गया है। भारतीय टीम ने 1983 विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दी थी और पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था।