एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के सर्वकालीन महान विकेटकीपरों और बल्लेबाजों में से एक माने जाते है। उन्होंने विश्व क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका की परिभाषा ही बदल दी थी। ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक खिलाड़ी अपनी तेज-तर्रार विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता था। इनका नाम दुनिया के ईमानदार खिलाड़ियों में भी प्रमुखता से लिया जाता है। 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ये सुर्खियों में आए, जब इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में ग्लव्स में गोल्फ की बॉल रखकर बल्लेबाजी की। इन्होंने उस मैच में शतक जड़कर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। क्रिकेट में शायद ही किसी ने इनको गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए देखा होगा। पर ऐसा वाकया वाकई में हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट मैच के दौरान इनको गेंदबाजी करने को मौका मिला। इन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए गेंद से स्टम्प्स गिरा दिए थे। स्टम्प्स गिरने का बाद गिलक्रिस्ट का जश्न मनाने का तरीका जबरदस्त था। आप भी देखिए इस वीडियो को