Trent Rockets vs London Spirit: The Hundred Mens Competition 2024 के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने लंदन स्पिरिट को 22 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 100 गेंद पर 166/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में लंदन स्पिरिट की पूरी टीम 97 गेंद पर 144 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाज राशिद खान (4/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एलेक्स हेल्स ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस जीतकर ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और ओपनर एडम लिथ 4 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर टॉम बैंटन ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की और स्कोर को 73 तक ले गए। बैंटन ने 25 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।
इसके बाद, हेल्स ने मोर्चा संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आउट होने से पहले 42 गेंद पर 68 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे। जो रुट ने भी 23 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। रोवमैन पॉवेल ने 7 गेंद पर नाबाद 13 और राशिद खान ने 1 गेंद पर नाबाद 6 रन बनाए। इस तरह ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 166 रन बनाने में सफल रही। लंदन स्पिरिट की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
राशिद खान की घातक गेंदबाजी के आगे लंदन के बल्लेबाज हुए ढेर
लक्ष्य का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने सिर्फ 52 के स्कोर तक अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया, जिसमें कीटन जेनिंग्स (31) और शिमरोन हेटमायर (0) का विकेट भी शामिल था। मैट क्रिचली ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली लेकिन इसके लिए उन्होंने 30 गेंद का सहारा लिया। वहीं, आंद्रे रसेल ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए। लियाम डॉसन ने भी 16 रन का योगदान दिया। प्रमुख बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, लोअर ऑर्डर ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया और टीम अपनी पारी की पूरी गेंदें भी नहीं खेल पाई और आउट हो गई। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, ल्यूक वुड और इमाद वसीम को भी 2-2 सफलताएं हासिल हुईं।