राशिद खान मुंबई इंडियंस की इस टीम की करेंगे कप्तानी, टूर्नामेंट के आगाज से पहले कही बड़ी बात

राशिद खान ने अपनी कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
राशिद खान ने अपनी कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में राशिद खान (Rashid Khan) एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा हैं और उनकी कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राशिद खान का मानना है कि वो आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए उप कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं और उनका वो एक्सपीरियंस इस लीग में कप्तानी में काम आ सकता है।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में राशिद खान की टीम एमआई केपटाउन का पहला मैच पार्ल रॉयल्स से 10 जनवरी को है। पार्ल रॉयल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की एक टीम है। राशिद खान की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और उनके ऊपर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

कप्तानी का दबाव मेरे ऊपर नहीं है - राशिद खान

टूर्नामेंट के आगाज से पहले राशिद खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए उप कप्तानी करना शानदार रहा और उस अनुभव की वजह से मुझे एक बेहतर प्लेयर बनने में मदद मिली। आपको अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए और आप केवल अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं जो भी क्षमता आपके पास है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि कप्तानी का कोई दबाव मेरे ऊपर रहेगा।

आपको बता दें कि इस लीग में हिस्सा ले रही सभी टीमों के मालिकाना हक़ इंडियन प्रीमियर लीग की छह फ्रेंचाइजियों के पास हैं। MI Cape Town ने अपनी टीम की कमान अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को सौंपी है, जबकि पार्ल रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इन्हीं दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मैच होना है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में इसके अलावा भी दुनिया के और कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं जो काफी समय के बाद कमबैक कर रहे हैं।

Quick Links