Most wickets in T20 Format: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टी20 लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें काफी सारे वर्ल्ड क्लास प्लेयर भी हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग के तीसरे सीजन में भी कई स्टार प्लेयर शामिल हैं और इस समय प्लेऑफ के मुकाबले जारी है। मंगलवार (4 फरवरी) को पहला क्वालीफायर एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम में शामिल अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रच दिया और वह अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
500 से भी कम मैचों में राशिद खान ने रचा इतिहास
राशिद खान ने पिछले कई सालों से टी20 क्रिकेट में अपनी धूम मचा रखी है और वह दुनिया भर में होने वाली लीग में खेल चुके हैं। इस गेंदबाज ने अफगानिस्तान के लिए भी काफी सारे विकेट चटकाए हैं। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली थी। वहीं उन्होंने जैसे ही दुनिथ वेल्लालागे का विकेट हासिल किया, इतिहास रच दिया और ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रावो ने 582 मैचों में 24.40 की औसत से 631 विकेट झटके थे। वहीं राशिद ने सिर्फ 461 मैचों में 18.07 की औसत से 633 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। राशिद ने इस फॉर्मेट में 2015 में डेब्यू किया था और सिर्फ 10 साल में ही वह टी20 के सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
अब तक 18 टीमों के लिए खेल चुके हैं टी20 क्रिकेट
राशिद खान के टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो वह अब तक 18 टीमों का अलग-अलग प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इस दौरान अपने धमाकेदार प्रदर्शन से मैच जिताए हैं। उन्होंने अभी तक एडिलेड स्ट्राइकर्स, अफगानिस्तान, बैंड-ए-अमीर ड्रैगंस, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, कोमिला विक्टोरियन, डरबन हीट, गुजरात टाइटंस, गुयाना अमेजन वॉरियर्स, आईसीसी वर्ल्ड 11, काबुल ज़वानन, लाहौर कलंदर्स, एमआई केप टाउन, एमआई न्यूयॉर्क, स्पीन घर टाइगर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, ससेक्स, ट्रेंट रॉकेट्स (पुरुष) के लिए खेला है।
राशिद जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं है। ऐसे में उनके पास टी20 क्रिकेट में 1000 विकेट पूरा करने का भी मौका है। अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो यह एक ऐतिहासिक कारनामा होगा।