Most wickets in T20 Format: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टी20 लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें काफी सारे वर्ल्ड क्लास प्लेयर भी हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग के तीसरे सीजन में भी कई स्टार प्लेयर शामिल हैं और इस समय प्लेऑफ के मुकाबले जारी है। मंगलवार (4 फरवरी) को पहला क्वालीफायर एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम में शामिल अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रच दिया और वह अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
(अपडेट जारी है)
Edited by Prashant Kumar