भारतीय टीम के खिलाफ अफगानिस्तान के होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जिम्बाब्वे जे कोच लालचंद राजपूत ने बेंगलुरु में स्पिन पिच नहीं बनाने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने राशिद खान के खिलाफ खेलने के कुछ मंत्र भी बताए हैं। 14 जून से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टेस्ट मुकाबला शुरू होगा। लालचंद राजपूत ने टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के पास तीन शानदार स्पिनर हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। बेंगलुरु में स्पिन पिच नहीं बनाकर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार विकेट तैयार करना बेहतर चाहिए। अफगानिस्तान के पूर्व कोच ने आगे कहा कि टीम इंडिया के पास मेजबान टीम की तुलना में अच्छे तेज गेंदबाज हैं और वे 3 दिन में मैच खत्म करने की क्षमता रखते हैं। राशिद खान से निपटने के बार में उनका कहना था कि इस खिलाड़ी की गेंदों को मारने के प्रयास में विकेट गंवाना पड़ेगा। उन्हें हैंडल करने के लिए फ्रंटफुट पर जाकर खेलना सही है क्योंकि बैकफुट पर वे खतरनाक हो सकते हैं। आगे राजपूत ने कहा कि स्पिन पिच मिल गई तो राशिद खान के साथ दो अन्य स्पिनर भी भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान के अलावा मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी के रूप में दो ऑफ़ स्पिनर हैं। इसके अलावा चायनामैन जहीर खान और लेफ्ट आर्म स्पिनर आमिर हमजा भी उनके पास है।। देखा जाए तो अफगान टीम में स्पिनरों की भरमार है। टीम इंडिया के पास भी आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा के अलावा चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। राशिद खान का प्रदर्शन हाल ही में काफी अच्छा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने लगातार 2 टी20 मैच जितवाकर टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई है। आईपीएल में भी उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक का सफर तय कराने में अहम योगदान दिया।