दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान अब एक और नई लीग में गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। उन्हें यूएई में होने वाले टी10 लीग के दूसरे सीजन के लिए मराठा अरेबियन्स की टीम में चुना गया है। सोमवार को हुए ड्रॉफ्ट में मराठा अरेबियन्स ने राशिद खान को चुना। दुनिया के नामी-गिरामी क्रिकेटरों के साथ राशिद खान इस लीग में भी अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार हैं। राशिद खान ने कहा कि टी10 लीग के दूसरे सीजन में मराठा अरेबियन्स की तरफ से खेलने के लिए मैं उत्साहित हूं। पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट खेलने के बाद एक और नई चुनौती मेरे सामने है। टी10 क्रिकेट में खेलने का मेरा फैसला एकदम सही है। दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेलने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। वहीं टीम के सह-मालिक और बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने कहा कि नया सीजन हमारे लिए काफी अहम है। काफी मशक्कत के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को हमने टीम में शामिल किया है। राशिद खान और जेम्स फॉकनर जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर हम बहुत खुश हैं।