टी10 लीग के दूसरे सीजन में मराठा अरेबियन्स के लिए खेलेंगे राशिद खान

दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान अब एक और नई लीग में गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। उन्हें यूएई में होने वाले टी10 लीग के दूसरे सीजन के लिए मराठा अरेबियन्स की टीम में चुना गया है। सोमवार को हुए ड्रॉफ्ट में मराठा अरेबियन्स ने राशिद खान को चुना। दुनिया के नामी-गिरामी क्रिकेटरों के साथ राशिद खान इस लीग में भी अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार हैं। राशिद खान ने कहा कि टी10 लीग के दूसरे सीजन में मराठा अरेबियन्स की तरफ से खेलने के लिए मैं उत्साहित हूं। पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट खेलने के बाद एक और नई चुनौती मेरे सामने है। टी10 क्रिकेट में खेलने का मेरा फैसला एकदम सही है। दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेलने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। वहीं टीम के सह-मालिक और बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने कहा कि नया सीजन हमारे लिए काफी अहम है। काफी मशक्कत के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को हमने टीम में शामिल किया है। राशिद खान और जेम्स फॉकनर जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर हम बहुत खुश हैं।

मराठा अरेबियन्स ने राशिद खान के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को भी अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं एलेक्स हेल्स, ड्वेन ब्रावो और कामरान अकमल जैसे जबरदस्त खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। गौरतलब है टी10 लीग की शुरुआत इसी साल हुई थी, इसमें 10-10 ओवरों का मैच खेला जाता है। पहले सीजन में वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। सहवाग मराठा अरेबियन्स टीम के कप्तान थे। वहीं टीम के कोच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम हैं। हालांकि सहवाग की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और अपने पहले मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि इस बार राशिद खान जैसे नए खिलाड़ियों के टीम में आने से मराठा अरेबियन्स की टीम उत्साह से लबरेज होगी और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
Edited by Staff Editor