यूएई में खेली जा रही ILT20 लीग में प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले एमआई एमिरेट्स की टीम ने अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को अपनी टीम में शामिल किया है। राशिद अभी तक दक्षिण अफ्रीका में हो रही SA20 लीग में खेल रहे थे और यह लीग अभी भी जारी है लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाज की टीम बाहर हो चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका और यूएई में दो लीग शुरू होने से पहले दोनों टूर्नामेंटों के कार्यक्रम का टकराव चर्चा का विषय था, लेकिन जाहिर है कि ओवरलैप का प्रभाव राशिद खान पर नहीं पड़ा क्योंकि उनकी टीम का सफर SA20 लीग में समाप्त हो चुका और बिना किसी फ़िक्र के वो ILT20 लीग में खेलते नजर आएंगे।
गुरुवार (9 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका के एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद को एमआई एमिरेट्स के लाइन-अप में शामिल किये जाने की जानकारी दी और वह दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में टीम का हिस्सा भी हैं। उन्होंने चार ओवर में 20 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए।
मैच की विजेता टीम शुक्रवार (10 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में गल्फ जायंट्स से भिड़ेगी। फाइनल 12 फरवरी (दुबई में) को है और अगर एमआई एमिरेट्स क्वालीफायर 2 तक पहुंचता है तो निश्चित तौर पर राशिद खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एमआई एमिरेट्स के मैककिनी क्लार्क चोटिल हो गए और इस फ्रेंचाइजी ने राशिद को वेस्टइंडीज के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया है। एक सूत्र ने कहा, "राशिद को एमआई का ग्लोबल अनुभव पसंद है और वह रिप्लेसमेंट के रूप में प्लेऑफ में भाग लेने के लिए खुश थे।"
SA20 लीग में राशिद की टीम का प्रदर्शन रहा खराब
SA20 लीग में राशिद खान को एमआई केपटाउन का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद, लय खो दी और उन्हें कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच पाई। लीग स्टेज में एमआई ने अपने 10 में से महज तीन मुकाबले जीते और अंक तालिका में सबसे नीचे रही।