4 overseas players likely to start for Gujarat Titans in IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को हुए लगभग एक महीना होने वाला है और अब सभी को अगले सीजन के शुरू होने का इंतजार है। हर टीम की तरह गुजरात टाइटंस ने भी रिटेंशन के दौरान अपने कुछ खास खिलाड़ियों को रिटेन किया था और बाकी सभी को रिलीज कर दिया था। गुजरात की टीम ने राशिद खान, कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को रिटेन किया था। जबकि नीलामी के दौरान साई किशोर के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया। जीटी ने मेगा ऑक्शन के दौरान कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें से कुछ जबरदस्त विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इस बार गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में राशिद खान के साथ, जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स, कगिसो रबाडा, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी और करीम जनत शामिल हैं। हालांकि, नियम के मुताबिक सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही एक मैच की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। इसी के मद्देनजर हम आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की स्टार्टिंग प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं।
4. कगिसो रबाडा
पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इस बार गुजरात टाइटंस ने खरीदा है। रबाडा के पास अपनी गति और विविधताओं के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता है और वह आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज के साथ गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करते नजर आ सकते हैं।
3. शेरफेन रदरफोर्ड
वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को आईपीएल में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में खुद को बखूबी साबित किया हुआ है। इस बार गुजरात टाइटंस के पास डेविड मिलर फिनिशर के रूप में मौजूद नहीं हैं। ऐसे में रदरफोर्ड को जीटी आईपीएल 2025 में शुरूआती मैचों में जरूर मौका देना चाहेगी।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर भी आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के साथ नजर आने को तैयार हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया था और फिर नीलामी में गुजरात की टीम ने उनके ऊपर दांव लगाया। बटलर को गुजरात के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है और उनके जैसे खिलाड़ी को स्टार्टिंग प्लेइंग 11 में निश्चित रूप से जगह मिलने की उम्मीद है।
1. राशिद खान
गुजरात टाइटंस ने रिटेंशन के दौरान पहले स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान को रिटेन किया था, जो 2022 से टीम के साथ हैं। राशिद ने छोटे फॉर्मेट में खुद को एक मैच विनर के रूप में साबित किया है और उनके पास गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता है। राशिद के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं होगा। वहीं जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में राशिद तूफानी अंदाज में बल्ले से टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी जोड़ सकते हैं।