राशिद खान ने बीच में छोड़ा बीबीएल, मुंबई इंडियंस की इस टीम की कप्तानी करने के लिए हुए रवाना

Nitesh
BBL - Adelaide Strikers v Hobart Hurricanes
BBL - Adelaide Strikers v Hobart Hurricanes

बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा ले रहे राशिद खान (Rashid Khan) अब आगे के मैचों में नहीं खेलेंगे। राशिद खान अब साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं जहां पर वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में हिस्सा लेंगे। राशिद खान इस लीग में एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा हैं और उनकी कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।

राशिद खान बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला होबार्ट हरिकेंस टीम के खिलाफ खेला। उनकी टीम ने तो जीत हासिल की लेकिन राशिद एक भी विकेट नहीं ले पाए। अब उन्होंने साउथ अफ्रीका का रुख कर लिया है और वो नई टी20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे।

मैं बीबीएल में हमेशा एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ही खेलूंगा - राशिद खान

राशिद खान ने बीबीएल छोड़ते वक्त एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'अगले सीजन निश्चित तौर पर मैं इस टीम में वापसी करूंगा। मैं किसी और टीम में खुद को नहीं देख रहा हूं। जब तक मैं बिग बैश में खेल रहा हूं एडिलेड स्ट्राइकर्स मेरी पहली टीम होगी। अगर स्टाकर्स के साथ मैं नहीं खेल पाया तो फिर बीबीएल में नहीं खेलूंगा। मेरी तरफ से ये बिल्कुल स्पष्ट है। मुझे ये शहर काफी पसंद है। मुझे ये फ्रेंचाइजी भी काफी पसंद है और इन फैंस से मुझे काफी प्यार है।'

राशिद खान का एडिलेड के साथ अगले सीजन का कॉन्ट्रैक्ट अभी नहीं है लेकिन फ्रेंचाइजी एक बार फिर उन्हें टीम में रिटेन कर सकती है। राशिद बीबीएल में कई सीजन से एडिलेड की ही टीम का हिस्सा हैं। उनके मुताबिक जब वो वर्ल्ड कप में खेल रहे थे तब भी एडिलेड के फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में राशिद खान की टीम एमआई केपटाउन का पहला मैच पार्ल रॉयल्स से 10 जनवरी को है। पार्ल रॉयल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की एक टीम है।

Quick Links

Edited by Nitesh