अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्व क्रिकेट में सबसे कम उम्र के कप्तान बन जाएंगे। राशिद की उम्र अभी महज़ 19 साल और 160 दिन है। उन्हें असगर स्टैनिकजई के अपेंडिक्स की सर्जरी के चलते कप्तानी सौंपी गई है। असगर स्टैनिकजई फिलहाल जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड़ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-0 में जीत दर्ज करने वाली अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज राशिद खान ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले राशिद ने वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त कर लिया था।
राशिद ख़ान आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर के कुछ मैचों में कप्तानी करेंगे। आपको बता दें आज खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी राशिद ख़ान ही कप्तान हैं। अफ़ग़ानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर का पहला मैच 4 मार्च को स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेलेगी, जिसके बाद ज़िम्बाब्वे , हॉन्गकॉन्ग और नेपाल से भी मैच खेलने हैं। राशिद खान ने 37 वनडे मैचों की 35 पारियों में 3.82 की इकॉनमी के साथ 86 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/18 रहा। वहीं बात टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो ये गेंदबाज 29 मुकाबलों में 47 शिकार कर चुका है। टी20 में उन्होंने एक पारी में 3 रन देकर 5 विकेट झटकने का भी कारनामा किया है। राशिद आईपीएल-10 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने जलवे बिखर चुके हैं।उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। इस बार की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 9 करोड़ की राशि की बोली उनके लिए लगी थी। बाद में हैदराबाद ने ही उन्हें रिटेन कर लिया था। क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तानों पर नज़र डालें तो ये रिकॉर्ड अब तक बांग्लादेश के राजिन सलेह के नाम था जिन्होंने 20 साल 297 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। भारत की ओर से सबसे युवा कप्तान नवाब पटौदी रहे हैं। राशिद ख़ान (अफ़ग़ानिस्तान) – 19 साल 165 दिन (4 मार्च को जब अफ़ग़ानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच होगा) रोडनी ट्रॉट (बरमूडा) – 20 साल 332 दिन राजिन सलेह (बांग्लादेश) –Afghanistan captain Asghar Stanikzai to undergo surgery for Appendicitis.
Read more: https://t.co/5rcdkAVcKG pic.twitter.com/QwwPumQckG
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2018