राशिद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वन-डे में हराया

अफगानिस्तान ने राशिद खान (18/7) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 63 रनों से पराजित कर दिया। शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नज़ारा पेश करते हुए मेजबान टीम को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाली है। अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने 50 ओवर में 213 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ कीरन पॉवेल (2) के रूप में तेज़ गेंदबाज़ दौलत ज़ादरान ने मेजबान टीम को पहला झटका दिया। इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर सिर्फ 3 रन था। इसके बाद एविन लेविस (21) और एस होप (35) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। इस साझेदारी को गुलबदीन नाइब ने एविन लेविस को आमिर हमजा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। इसके बाद युवा स्पिनर राशिद खान ने अपना कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जैसन मोहम्मद (7), जोनाथन कार्टर (19), एश्ले नर्स (12) और एएस जोसफ (27) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, जिसके बाद वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में 149 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान के अलावा दौलत जादरान को 2 तथा गुलबदीन नाइब को 1 विकेट प्राप्त हुए। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 50 ओवरों में 212/6 का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ जावेद अहमदी (81) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इनके अलावा गुलबदीन नाइब (41*) ने भी कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर मैदान में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने इस पारी में 28 गेंदों का सहारा लिया, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इन दोनों के अलावा मोहम्मद नबी (27*), समीउल्लाह शेनवारी (22) और रहमत शाह (17) ने भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम की तरफ से एश्ले नर्स (2) को सबसे ज्यादा विकेट हासिल हुए। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में लाजावाब प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। स्कोरकार्ड: अफगानिस्तान: 212/6 (50 ओवर) वेस्टइंडीज: 149/10 (44.4 ओवर)

Edited by Staff Editor