रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है
Advertisement
आईसीसी के इस आगामी और सबसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए, आइए जानते हैं भारत के पास कौन-कौन से विकल्प हैं और कौन कितना बेहतर साबित हो सकता है।
आगामी विश्व कप से पहले भारत को अभी लगभग 50 वनडे मैच खेलने हैं और ऐसे में हमारे पास सभी विकल्पों को परखने का पर्याप्त समय है। यह लगभग तय है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ही पहली पसंद होगी।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में दोनों का रिकॉर्ड कुछ हद तक दोनों के बीच प्रभावी साझेदारी की गवाही जरूर देता है। हालांकि, सलामी बल्लेबाजों के तौर पर भारत के पास इस जोड़ी के अलावा भी कई विकल्प हैं।
केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी भी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि सलामी बल्लेबाजों के फेहरिस्त में भारत के पास कौन से विकल्प हैं:
शिखर धवन - 8/10
वैसे तो 45 का करियर औसत और 90 का स्ट्राइक रेट किसी संतुलित वनडे टीम में बतौर ओपनर किसी बल्लेबाज को जगह दिलाने के लिए कुछ खास नहीं है, लेकिन शिखर धवन अपनी क्षमता और प्रदर्शन के दम पर राय बदल सकते हैं। 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में धवन के सर्वाधिक रन रहे। वह एक ही विश्व कप का हिस्सा रहे हैं और उसमें उनका औसत 50 रनों का है।
धवन दबाव और जरूरत के मौकों पर अपने शानदार खेल से कई बार फैन्स का दिल जीत चुके हैं। बड़े मैचों में दबाव से जीतने वाले खिलाड़ियों में कोहली के बाद धवन का ही नाम आता है।
45 के औसत के साथ 3,500 रनों का करियर यह दर्शाता है कि बिना लगातार अच्छे प्रदर्शन के बिना ये आंकड़े संभव नहीं। 2013 से लेकर अभी तक हर साल उन्होंने 1 शतक जरूर लगाया है। इससे पता चलता है कि टीम को अच्छी शुरुआत देने के साथ वह लंबी पारियां खेलने में भी समर्थ हैं।
शिखर धवन के अलावा शायद ही टीम इंडिया ने कभी किसी खिलाड़ी के करियर के शुरुआती दौर में उसे स्पेशलिस्ट ओपनर के तौर पर उतारा हो। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी मध्यक्रम से शुरुआत की थी। टीम के पास अभी कई युवा विकल्प हैं, जिनके साथ वह इस ट्रेंड को तोड़ सकती है।