2019 विश्व कपः किस भारतीय ओपनर में कितना दम?

CRICKET-SRI-IND
ऋषभ पंत – 6 /10
rishabh-pant-m1

ऋषभ पंत ने टी-20 करियर की शुरुआत की और वहां पर उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। पंत ने अभी तक एक दर्जन से भी कम लिस्ट-A मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चमकने की क्षमता है। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को करियर के शुरुआती दौर में ही वनडे मैचों में ओपनिंग के मौके दिए गए और उन्होंने इसे पूरी तरह से भुनाया। पंत को भी ऐसा मौका मिलना चाहिए। भारत के टॉप ऑर्डर में आक्रामकता की कमी देखने को मिली है। रोहित और धवन पिच पर पर्याप्त समय लेकर एक मजबूत पारी की नींव तो जरूर रख देते हैं, लेकिन पावरप्ले ओवर्स का भरपूर इस्तेमाल नहीं होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए 19 वर्षीय पंत अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और रोहित दाएं हाथ के और इसलिए यह जोड़ी अच्छी साझेदारी निभा सकती है।