2019 विश्व कपः किस भारतीय ओपनर में कितना दम?

CRICKET-SRI-IND
अजिंक्य रहाणे –
8/10 CRICKET-ANT-WIS-IND-ODI

पिछले 2 साल से रहाणे लगातार अच्छा दिखाते आए हैं। टेस्ट टीम में उनकी जगह पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। टेस्ट टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर भारत के पास उनसे बेहतर विकल्प नहीं है। हालांकि, सीमित ओवरों में चीजें इतनी स्थाई नहीं होतीं। रोहित और धवन को वनडे में ओपनिंग के लिए प्राथमिकता दी गई है और रहाणे को विकल्प के तौर पर रखा गया है। रहाणे को भले ही बैकअप ओपनर के तौर पर देखा गया हो, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, वह रोहित की जगह पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। ओपनिंग स्पॉट पर रहाणे को जगह न मिलने के पीछे अक्सर यह वजह बताई जाती है कि वह तेजी से स्ट्राइक बदलने में सहज नहीं हैं और अन्य ओपनर्स जैसे रन बटोरने में भी तेज नहीं हैं। जबकि आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। उनके मुताबिक, रहाणे ने 2015 बांग्लादेश सीरीज के बाद से अभी तक वनडे में धवन से अधिक रन बनाए हैं और उनका औसत भी धवन से ज्यादा का रहा है। हालांकि, स्ट्राइक रेट में वह धवन से थोड़ा पिछड़ते हैं। धीमा खेलने की अवधारणा ही रहाणे के रास्ते का रोड़ा बन रही है। साथ ही, बड़े हिट्स न लगा पाना भी, रहाणे को ओपनिंग स्पॉट से दूर रखने की वजह हो सकती है।

App download animated image Get the free App now