2019 विश्व कपः किस भारतीय ओपनर में कितना दम?

CRICKET-SRI-IND
केएल राहुल –
7/10 497961-kl-rahul-india2

राहुल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, उनकी फिटनेस। अगर वह इसे पार नहीं करते हैं तो वह धवन-रोहित की जोड़ी को तोड़ नहीं सकेंगे। केएल राहुल ने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जमाया। वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इसके बाद वह अपनी फिटनेस से जूझते रहे और शायद इसी वजह से वह अभी तक 6 वनडे ही खेल सके हैं। हालांकि, उनका औसत 50 से अधिक का रहा है। 2017 में उन्होंने 3 वनडे खेले और सभी इंग्लैंड के खिलाफ। इनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, वह क्षमतावान हैं और उनके पास हर तरह के शॉट्स का मिश्रण है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन साबित करता है कि वह तेजी से रन बटोरने में भी सक्षम हैं। अब बस उन्हें यह साबित करना है कि वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

App download animated image Get the free App now