2016 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले टॉप 5 क्रिकेटर्स की रेटिंग

256031-1483555159-800
# 4 हसीब हामिद, इंग्लैंड 7/10
254939-1483555374-800

बोल्टन के रहने वाले 19 साल के इस युवा ओपनर बल्लेबाज़ ने भारत के ख़िलाफ़ शुरूआती तीन टेस्ट मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। 2015 में हामिद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लंकाशायर में अपना पहला कदम रखा और हामिद माइक एर्थन के बाद लंकाशायर के ऐसे ओपनर बल्लेबाज़ है जिन्होंने भारत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह बनाई। हामिद ने राजकोट में हुए अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 31 रन ही बनाए लेकिन दूसरी पारी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम के लिए 82 रन जोड़े। विशाखापत्नम में हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 13 रन और दूसरी पारी में बिना कोई रिस्क उठाए 144 खेलकर 25 रन बनाए। हालांकि दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड 246 रन से हार गया। हामिद ने मोहाली में तीसरा टेस्ट मैच भी खेला लेकिन पहली पारी में ही उनकी उंगली पर चोट लग गई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैच में इंग्लैंड की हालत ख़राब थी लिहाज़ा हामिद ने 8वें नंबर पर वापस आकर बल्लेबाज़ी की और 156 गेंदों का डटकर सामना करने के साथ 59 रन की पारी भी खेली। हालांकि हामिद की इस हिम्मत से भी इंग्लैंड यह मैच नहीं बचा पायी। तीसरे टेस्ट के दौरान हामिद की उंगली की चोट बहुत हंभीर थी लिहाज़ा उन्हें वापस इंग्लैंड भेज दिया गया। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने दृढता से खेल का प्रदर्शन किया और कई लंबे शॉट्स भी लगाए और परिस्थिति के हिसाब से खेलने का ज़ज्बा भी दिखाया। हालांकि हामिद का नेचुरल गेम डिफेंसिव है जिससे वह लंबे समय तक क्रीज़ पर खेलते है। अगर हामिद को आगे भी पर्याप्त मौके मिलता रहा तो जल्द ही वह क्रिकेट जगत का एक सितारा बन सकता है।

Edited by Staff Editor