2016 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले टॉप 5 क्रिकेटर्स की रेटिंग

256031-1483555159-800
#3 कोलिन डी ग्रैंडहॉम, न्यूज़ीलैंड- 7.5/10
624305114-colin-de-grandhomme-of-new-zealand-runs-in-gettyimages-1483555538-800

तीस साल के कोलिन डी ग्रैंडहॉम को टेस्ट क्रिकेट में अपना कदम रखने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा और पिछले साल नवंबर में वह समय आया जब कोलिन को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। हालांकि 2012 में कोलिन ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच खेलना शुरू कर दिया था। क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने पहले ही टेस्ट मैच में कोलिन घातक गेंदबाज़ी की और पहली पारी में केवल 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर लिए जिससे पाकिस्तान की टीम 133 रन पर ही बिखर गई। यहीं नहीं ग्रैडहॉम ने बल्ले के साथ भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 37 बॉल में 29 रन ही बनाए लेकिन इस पारी में कई बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले। इस मैच में कोलिन को फिर बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिल पाया क्योंकि न्यूज़ीलैंड ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। अपने पहले ही टेस्ट मैच में बेहतरीन 6 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अपने पहले ही मैच में यह अवॉर्ड पाने वाले कोलिन न्यूज़ीलैंड के चौथे ख़िलाड़ी है। हैमिलटन में अपने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ग्रैंडहॉम ने 37 रन बनाए और एक विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने बल्ले से टीम को 32 रन का योगदान दिया और एक विकेट भी झटका। दूसरा टेस्ट मैच भी न्यूज़ीलैंड ने 138 रन से अपने नाम किया और सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ली। 30 साल के इस ख़िलाड़ी में विकेट लेने का क्षमता तो है ही लेकिन साथ ही साथ मध्यम क्रम में बल्लेबाज़ी का भी हुनर है जो जल्दी जल्दी रन बना सकता है। अगर कोलिन ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम में अपनी जगह पुख्ता कर लेंगे।