विश्व भर में खेली जाने वाली टॉप-5 टी20 लीग की रेटिंग्स

ram-slam-1467890059-800
#4 नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट ( इंग्लैंड)
blast-1467890156-800 (1)

इंग्लैंड जिसने की टी20 फॉर्मेट की शुरुआत की, उसका खुद का डोमेस्टिक टी20 फॉर्मेट का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है। उसके पीछे बहुत से कारण हैं, लेकिन फिर भी अथॉरिटी अपने फॉर्मेट में कोई भी बदलाव नहीं लाना चाहती। शुरुआत से यह फॉर्मेट काफी लंबा हैं और इसमें कोई भी फ़्रैंचाइजी सिस्टम नहीं है। इस टूर्नामेंट में 18 टीमें हिस्सा लेती हैं और यह बीबीएल और आईपीएल में हिस्सा ले रही टीमों से तीन गुना ज्यादा हैं। इस लंबे फॉर्मेट से फैंस के लिए मुश्किल हो जाता है, अपनी टीम के बारें में सारी जानकारी रखने के लिए। इसके प्रसारण को लेकर भी काफी बातें होती रहीं है। सारे टी-20 मैच सिर्फ वीकेंड्स पर ही खेले जाते हैं और इस चक्कर में खिलाड़ियों के लिए खुद को तैयार रखना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वो इसके अलावा काउंटी चैंपियनशिप और डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट भी खेलते रहते हैं। हालांकि क्रिकेट की गुणवत्ता को देखते हुए ही रैंकिंग की जाती हैं, इसलिए नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट को रैम स्लैम से ऊपर रखा गया है।