विश्व भर में खेली जाने वाली टॉप-5 टी20 लीग की रेटिंग्स

ram-slam-1467890059-800
#3 बिग बैश लीग( ऑस्ट्रेलिया)
bbl-1467890316-800

मॉडर्न क्रिकेट देखने हमेशा ही दर्शक पहुँचते है और जिस तरह का माहौल ऑस्ट्रेलिया में है, उसी के कारण बिग बैश लीग इतनी सफल हो पाई है। आईपीएल शुरू होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह बात जल्द समझ गया कि अब स्टेट वाइस टी-20 टूर्नामेंट कराकर कोई फायदा नहीं हैं। उन्होंने रणनीति तैयार की और उसपर अमल किया और अब वो इसका फायदा उठा रहे है। उनकी सफलता का मुख्य कारण है कि जिस टाइम पर वो यह टूर्नामेंट कराते हैं, वो इसे क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के समय कराते है, जिससे लोग अपनी फैमिली के साथ मैच देखने आ सके। इस लीग में उनके पार्टनर है वॉर्नर ब्रदर्स और उनकी टार्गेट दर्शक हैं, यूथ और स्कूल जाने वाले बच्चें। इन्हीं वजहों के कारण पिछले 5 सालों में बीबीएल एक ब्रैंड के रूप में उभरा है।